AAP विधायक पर दर्ज हुआ मुकदमा, बिल को लेकर रेस्टोरेंट के मालिक को पीटने का आरोप

Gujarat AAP MLA Chaitar Vasava: रेस्टोरेंट के मालिक को पीटने के आरोप में गुजरात के आम आदमी पार्टी के एक विधायक और 20 अन्य लोगों पर मुकमदा दर्ज हुआ है.

Freepik
India Daily Live

Gujarat AAP MLA Chaitar Vasava: पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के नर्मदा जिले में बिल विवाद को लेकर एक  रेस्टरेंट के मालिक पर कथित रूप से  हमला करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक विधायक और 20 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ. 

रिपोर्ट के अनुसार 16 सिंतबर को डेडियापाड़ा में कथित तौर पर विधायक और उनके 20 लोगों ने रेस्टरेंट के मालिक के साथ मारपीट की थी. इसी संबंध में आप के डेडियापाड़ा विधायक चैतर वसावा सहित छह पहचाने गए और लगभग 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. 

अभी किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने आरोपियों पर BNS की कई धाराओं दंगा, गैरकानूनी तरीके से एकत्र होना, चोट पहुंचाना, जानबूझकर अपमान करना, आपराधिक धमकी और साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा पर आरोप है कि उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट के मालिक और शिकायतकर्ता शांतिलाल के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और मारपीट की.

16 सितंबर को रेस्टोरेंट के मालिक पर हुआ हमला

शिकायतकर्ता शांतिलाल ने FIR में बताया कि विधायक और अन्य ने 16 सितंबर की रात को हमला किया जब उनसे  बिल चुकाने के लिए कहा गया.  बिल चुकाने के लिए चैतर वसावा को फोन किया, जिससे विधायक नाराज हो गए. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई. 

2024 में जीता था चुनाव, लोकसभा में मिली थी हार

2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में  चैतर वसावा ने डेडियापाड़ा से जीत दर्ज की थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रसे आप गठबंधन सीट से उन्होंने भरूच सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.