IND vs SA: दूसरे टी20 में मिले दो वर्ल्ड कप विजेता, वीडियो में देखें बर्थडे से एक दिन पहले युवराज की गंभीर के साथ मस्ती
सिक्सर किंग युवराज सिंह और भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम पर बनाए गए स्टैंड का अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे.
मुल्लांपुर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराज यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां मुकाबले से पहले एक खास समारोह का आयोजन हुआ.
स्टैंड का अनावरण हुआ
इस खास अवसर पर सिक्सर किंग युवराज सिंह और भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम पर बनाए गए स्टैंड का अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. यह सम्मान दोनों खिलाड़ियों के शानदार योगदान को देखते हुए दिया गया है.
भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई
आपको बता दें कि युवराज सिंह ने टी-20 विश्व कप (2007) और वनडे विश्व कप (2011) में अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. वहीं, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने इस साल पहली बार वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया. इसी उपलब्धि को देखते हुए स्टेडियम में दो स्टैंड का नाम युवराज और हरमनप्रीत के नाम पर रखा गया.
गंभीर के साथ मस्ती करते दिखे युवराज
स्टेडियम में युवराज सिंह को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ भी देखा गया. इस दौरान दोनों खिलाड़ी मुस्कराते हुए नजर आए. युवराज और गंभीर भारतीय क्रिकेट इतिहास की कई बड़ी जीतों के नायक रहे हैं. 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने में इन दोनों खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई थी. दूसरे मैच से पहले युवराज सिंह टीम के अन्य खिलाड़ियों से भी मिले और सबने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
जन्मदिन से एक दिन पहले खास सम्मान
युवराज अपने 44वें जन्मदिन से एक दिन पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बीच नजर आए. उन्होंने हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और बाकी खिलाड़ियों से मुलाकात की. सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें वे कोच गौतम गंभीर के साथ मजाक-मस्ती करते हुए भी दिखे.
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार युवराज सिंह
युवराज सिंह को भारतीय क्रिकेट का सुपरस्टार माना जाता है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और जुझारू खेल ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीता है. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उनके नाम पर स्टैंड बनाकर दिया गया सम्मान उनके शानदार करियर की उपलब्धियों को और खास बनाता है.