दिल्ली में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए आयोजित की प्रेयर मीट, अमित शाह और कंगना रानौत सहित कई सांसद हुए शामिल
हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र के सम्मान में दिल्ली में उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस मौके पर अमित शाह, ओम बिरला, कंगना रानौत समेत कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की.
दिल्ली में गुरुवार को हेमा मालिनी ने अपने पति और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लिए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. इस दौरान कई प्रमुख राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और कंगना रानौत सहित कई लोग मौजूद थे. बेटी ईशा देओल और बहन आहाना भी इस भावपूर्ण मौके पर मौजूद रहीं. धर्मेंद्र की फिल्मों और उनके योगदान को याद करते हुए सभा में भावपूर्ण क्षण देखे गए.
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेंद्र की याद में दिल्ली में एक विशेष पूजा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों ने हिस्सा लिया. सभा में धर्मेंद्र की जीवन यात्रा और फिल्मों में उनके योगदान को याद किया गया. उपस्थित लोग भावुक नजर आए और धर्मेंद्र को याद करते हुए उन्हें फूलों से श्रद्धांजलि अर्पित की.
राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति
सभा में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया. उन्होंने धर्मेंद्र के जीवन और उनकी सामाजिक प्रतिबद्धताओं को भी याद किया. कार्यक्रम में उनकी बेटी ईशा देओल और बहन आहाना ने भी भावपूर्ण अंदाज में हिस्सा लिया.
फिल्मी हस्तियों की श्रद्धांजलि
कंगना रानौत और अन्य फिल्मी हस्तियों ने भी धर्मेंद्र के योगदान को याद किया. ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर एक भावपूर्ण वीडियो साझा किया, जिसमें धर्मेंद्र के फिल्मी करियर के यादगार पल दिखाए गए. वीडियो में फिल्म यकीन के गाने 'गर तुम भुला न दोगे' के साथ उनके उत्कृष्ट अभिनय को प्रदर्शित किया गया.
ईशा देओल का भावुक संदेश
ईशा ने धर्मेंद्र को 'डार्लिंग पापा' कहते हुए इंस्टाग्राम पर भावनाओं को साझा किया. उन्होंने लिखा कि उनके पिता की शिक्षा, मार्गदर्शन, प्रेम और स्नेह को वह अपने दिल में संजोकर रखेंगी. उनके शब्दों में पिता और बेटी के बीच गहरे रिश्ते और अनमोल यादें झलकती हैं.
धर्मेंद्र की विरासत और आगामी फिल्म
धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था. वे अपनी बहुमुखी प्रतिभा और फिल्मों जैसे शोले, चुपके चुपके, आया सावन झूम के और अनुपमा के लिए याद किए जाएंगे. उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' में वे पोस्टह्यूमसली नजर आएंगे, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं और यह 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.