ड्राइवर की जिद ने ले ली एक ही परिवार के 8 लोगों की जान, उफनते नाले को कर रहा था पार

रविवार को हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर एक एसयूवी कार एक उफनते नाले में बह गई. इस हादसे में कार ड्राइवर और कार में बैठे एक ही परिवार के 8 लोगों की जान चली गई. हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ जिसने स्थानीय लोगों की बात को अनसुना कर दिया और नाले को पार करने की कोशिश की.

social media
India Daily Live

Himachal News: रविवार को हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया. हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर होशियारपुर जिले के बाहरी इलाके में एक एसयूवी कार बाढ़ के बाद उफनते नाले में बह गई. इस हादसे में कार ड्राइवर और एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर समेत एक ही परिवार के 11 लोग होशियारपुर जिले से लगभग 34 किमी दूर एक उफनते हुए नाले जैजोन चो में बह गए.

शादी में शामिल होने पंजाब जा रहा था परिवार

उन्होंने बताया कि यह परिवार हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मेहतपुर के पास देहरा का रहने वाला था और एक शादी में शामिल होने के लिए पंजाब के एसबीएस नगर जिले के महरोवाल गांव जा रहा था.

भारी बारिश के बाद उफान पर था नाला

पुलिस ने कहा कि जब वे जैजॉन चो को पार कर रहे थे तो उनकी गाड़ी वह गई. पुलिस ने कहा कि भारी बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों से यह नाला उफान पर था.

लाख मना करने पर भी नहीं माना ड्राइवर

एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कार के ड्राइवर को नाला पार न करने की चेतावनी दी थी लेकिन उस ड्राइवर ने लोगों की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया.

सामने आया वीडियो
इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है. एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग दीपिका भाटिया नाम की एक महिला को बचाने में कामयाब रहे और उसे जैजॉन की एक सरकारी डिस्पेंसरी में ले जाया गया.

चश्मदीदों और स्थानीय लोगों ने कहा कि उफनते नाले को देखकर कुछ लोग रुके और पानी कम होने का इंतजार करने लगे लेकिन कार का ड्राइवर नहीं माना.

शवों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुरजीत भाटिया, उनकी पत्नी परमजीत कौर, भाई सरूप चंद, भाभी बिंदर, मैहतपुर के भटोली की शिन्नो, उनकी बेटियां भावना और अनु, बेटा हर्षित और ड्राइवर बिंदू के रूप में हुई है.