menu-icon
India Daily

Vikram Batra Birth Anniversary: कारगिल हीरो की अमर लव स्टोरी, कैप्‍टन विक्रम बत्रा और डिंपल का अधूरा सफर, जन्मदिन पर जानिए उनके बलिदान की कहानी

Vikram Batra Birth Anniversary: दोनों की लव स्टोरी पर एक फिल्म भी आई थी शेरशाहय. फिल्म में विक्रम और डिंपल की इस अनकही लव स्टोरी को खूबसूरती से पिरोया गया. सिद्धार्थ और कियारा ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को छू लिया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 Vikram Batra Birth Anniversary
Courtesy: Pinterest

Vikram Batra Birth Anniversary: भारत के वीर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का नाम सुनते ही हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. कारगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा ने अपने साहस और बलिदान से देश के इतिहास में वो सुनहरा अध्याय लिखा, जो सदैव याद किया जाएगा. 9 सितंबर 1974 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में जन्मे विक्रम बचपन से ही निडर और जिंदादिल स्वभाव के थे. उन्होंने कम उम्र में ही देश की सेवा को सर्वोपरि माना और मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.

विक्रम बत्रा की जयंती पर आज सिर्फ उनके शौर्य को ही नहीं, बल्कि उनकी दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी को भी याद किया जाता है. डिंपल चीमा और विक्रम बत्रा की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे को 4 साल तक जाना, लेकिन व्यस्तताओं और परिस्थितियों के कारण वे सिर्फ 40 दिन ही साथ रह पाए. इन 40 दिनों में दोनों के बीच का रिश्ता इतना गहरा हो गया कि विक्रम ने डिंपल के लिए अपने खून से उनकी मांग भर दी थी. यह पल उनके रिश्ते की अमर गाथा बन गया.

फिल्म शेरशाह ने किया इमोशनल

दोनों की लव स्टोरी पर एक फिल्म भी आई थी शेरशाहय. फिल्म में विक्रम और डिंपल की इस अनकही लव स्टोरी को खूबसूरती से पिरोया गया. सिद्धार्थ और कियारा ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को छू लिया. फिल्म ने दिखाया कि किस तरह देशभक्ति और मोहब्बत एक साथ चल सकती है, और कैसे डिंपल ने विक्रम के शहीद होने के बाद आजीवन अविवाहित रहकर अपने प्रेम को अमर कर दिया.

बलिदान की कहानी

शूटिंग से पहले कियारा आडवाणी कई बार डिंपल चीमा से मिलीं थीं. उन्होंने बताया था कि डिंपल से बातचीत के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि यह किरदार सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि एक भावनात्मक सफर है. कियारा के अनुसार, डिंपल की आंखों में आज भी वही प्यार और दर्द झलकता है, जो विक्रम के शहीद होने के बाद कभी कम नहीं हुआ. कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की कहानी सिखाती है कि सच्चा प्यार कभी खत्म नहीं होता. यह बलिदान, देशभक्ति और अमर प्रेम की मिसाल है, जिसे हर पीढ़ी याद रखेगी.