AQI IMD Weather

BSF Jawan Missing: साजिश या हादसा? अचानक गायब हुआ श्रीनगर मुख्यालय से BSF का ये जवान, दिल्ली में मिला

बीएसएफ के 60वीं बटालियन के जवान सुकम चौधरी श्रीनगर के पंथाचौक मुख्यालय से गुरुवार रात रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए. पुलिस और बीएसएफ द्वारा बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाई गई, जिसके बाद वो जवान दिल्ली में मिला.

Social Media
Km Jaya

BSF Jawan Missing: श्रीनगर में सीमा सुरक्षा बल यानी BSF का एक जवान मुख्यालय से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. जवान की पहचान सुकम चौधरी के रूप में हुई है, जो बीएसएफ की 60वीं बटालियन में तैनात थे. वे आखिरी बार पंथाचौक मुख्यालय में देखे गए थे, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकम चौधरी अचानक अपने स्थान से  31 जुलाई की देर रात से गायब हैं. जैसे ही उनकी अनुपस्थिति का पता चला, अधिकारियों ने तत्काल एक बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. श्रीनगर स्थित पंथाचौक मुख्यालय के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों ने व्यापक खोज अभियान चलाया, लेकिन अब तक जवान का कोई पता नहीं चल पा रहा था.

मामले की गहराई से जांच शुरू 

बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर लापता होने की एक औपचारिक रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि जवान किन परिस्थितियों में लापता हुए और इसके पीछे की कोई साजिश या व्यक्तिगत कारण तो नहीं है.

बेहद गंभीर मामला

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि जवान सुकम चौधरी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन कर रहे थे और उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं देखी गई थी. हालांकि, लापता होने की घटना को सुरक्षा दृष्टिकोण से बेहद गंभीर माना जा रहा है, विशेषकर कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाके में ये और भी गंभीर हो जाता है.

क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ी चौकसी 

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया. आस-पास के सभी नाकों पर चौकसी बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जवान के मोबाइल और कॉल डिटेल्स भी जांच के दायरे में हैं ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके.

परिजनों से भी पूछताछ

अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की गई. यह स्पष्ट नहीं है कि यह कोई स्वैच्छिक गुमशुदगी है या इसके पीछे कोई आपराधिक घटना शामिल है. फिलहाल जवान के परिजनों को भी सूचित किया गया है और उनसे भी पूछताछ की गई. सुरक्षा बलों और पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाई, जिसके बाद लापता जवान दिल्ली में मिला.