menu-icon
India Daily

ब्रिटेन की महिला से की ऑनलाइन दोस्ती फिर दिल्ली बुलाकर किया रेप, राजधानी हुई शर्मसार

Delhi Crime News: दिल्ली में एक ब्रिटिश महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला आरोपी से मिलने ब्रिटेन से दिल्ली आई थी.

Gyanendra Tiwari
ब्रिटेन की महिला से की ऑनलाइन दोस्ती फिर दिल्ली बुलाकर किया रेप, राजधानी हुई शर्मसार
Courtesy: Social Media

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में एक ब्रिटिश महिला के साथ दरिंदगी की खबर सामने आई है. सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने दिल्ली के शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं जब वह मदद के लिए दौड़ी तो होटल के लिफ्ट में एक अन्य शख्स ने उसके साथ दरिंदगी की. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह घटना साउथ दिल्ली के महिपालपुर क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार पीड़िता आरोपी से सोशल मीडिया के जरिए मिली थी. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच रोजाना बात होती थी. इसके बाद लड़की ने निश्चय किया कि वह भारत आएगी और अपने दोस्त से प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात करेगी. 

ब्रिटिश महिला ने बताई कहानी

इंडिया पहुंचने के बाद वह दिल्ली के महिपालपुर में एक होटल में रूम बुक करती है, जो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ही है. इसके बाद मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए बना दोस्त उससे मिलने के लिए होटल में आता है. हालांकि, जब ब्रिटिश महिला को लगा कि वह उसके प्रति अनुचित व्यवहार करने की कोशिश कर रहा है, तो दोनों के बीच गरमागरम बहस शुरू हो गई.

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप किया. ब्रिटिश महिला ने दावा किया कि इसके बाद उसने शोर मचाया और होटल के रिसेप्शन तक पहुंचने में कामयाब रही. लेकिन, मदद के बहाने एक अन्य व्यक्ति ने होटल की लिफ्ट में उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की.

दोनों आरोपियों को पुलिस ने रेप और छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने इस घटना के संबंध में ब्रिटिश उच्चायुक्त को भी सूचित किया. इसके साथ ही घटना के संबंध में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. 

कर्नाटक में इजरायली महिला के साथ हुई थी छेड़छाड़

दिल्ली की यह भयावह घटना कर्नाटक के कोप्पल जिले में तीन युवकों द्वारा कथित तौर पर इजराइल की एक पर्यटक सहित दो महिलाओं के साथ बलात्कार किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है कर्नाटक में.महिलाओं के एक पुरुष मित्र को युवकों द्वारा तुंगभद्रा नदी की नहर में धकेल दिए जाने के बाद उसकी डूबने से मौत हो गई.