menu-icon
India Daily

हिरासत में 12वीं कक्षा का छात्र, दिल्ली के स्कूलों को दी थी बम से उड़ाने की धमकी

राष्ट्रीय राजधानी के दर्जनों स्कूलों में बम की अफवाह फैलाने के आरोप में कक्षा 12 के एक छात्र को हिरासत में लिया है. बता दें की पिछले कुछ समय से लगातार दिल्ली के दर्जनों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bomb Threat Delhi School
Courtesy: Social Media

Bomb Threat Delhi School:  पिछले कुछ समय से लगातार दिल्ली के दर्जनों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. हालांकि दिल्ली  पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के दर्जनों स्कूलों में बम की अफवाह फैलाने के आरोप में कक्षा 12 के एक छात्र को हिरासत में लिया है. अधिकारियों का कहना है कि नाबालिग लड़का स्कूल में परीक्षा नहीं देना चाहता था और उसने परीक्षा रद्द करवाने के लिए दहशत फैलाने का यह तरीका अपनाया.

उसने कम से कम छह बार बम की धमकी वाले ईमेल भेजे थे, हर बार उसने अपने स्कूल को छोड़कर अलग-अलग स्कूलों को चिह्नित किया था. एक बार उसने कम से कम 23 स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा था. अधिकारियों ने कहा कि वह संदेह से बचने के लिए छात्र दूसरे स्कूलों को टैग करता था.