Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नाम हैं. रोहताश जांगड़ा को सिरसा से टिकट दिया गया है. वहीं कंवर सिंह यादव को महेंद्रगढ़ से और सतीश फागना को फरीदाबाद एनआईटी से टिकट दिया गया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तीसरी सूची में निम्नलिखित नामों पर स्वीकृति प्रदान की है. आप सभी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं.'
Haryana elections | BJP releases its third list of candidates.
— ANI (@ANI) September 11, 2024
Rohtash Jangra to contest from Sirsa. Kanwar Singh Yadav to contest from Mahendragarh and Satish Fagna to contest from Faridabad NIT pic.twitter.com/qYY4oQw5Us
इसी के साथ बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
खट्टर के करीबी माने जाते हैं कंवर सिंह यादव
बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर के करीबी और बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता कंवर सिंह यादव को महेंद्रगढ़ से टिकट दिया है. यादव पूर्व में जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
भाजपा के लिए इस बार बड़ी चुनौती
पिछले दो दशक से हरियाणा की गद्दी पर राज कर रही बीजेपी के लिए इस बार हरियाणा में पार पाना आसान नहीं होगा. इस बार बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर, एमएसपी पर किसानों के मुद्दे और यौन शोषण के मुद्दे पर पहलवानों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है. गौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होगा और 8 अक्टूबर को परिणाम आएंगे.