menu-icon
India Daily

गोवा जिला पंचायत चुनाव में BJP की प्रचंड जीत, PM मोदी ने दी बधाई; फिर फुस्स हुई कांग्रेस

गोवा जिला पंचायत चुनावों में BJP नेतृत्व वाले गठबंधन ने 50 में से 31 से ज्यादा सीटें जीतकर बड़ी जीत दर्ज की. PM मोदी और CM सावंत ने इसे सुशासन और विकास पर जनता की मुहर बताया, जबकि कांग्रेस ने वोट बंटवारे का आरोप लगाया.

Kanhaiya Kumar Jha
Goa BJP Victory India Daily
Courtesy: Social Media

पणजी: गोवा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले सत्ताधारी गठबंधन ने जिला पंचायत चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. 20 दिसंबर को हुए मतदान के नतीजे सोमवार को सामने आए, जिसमें 50 सदस्यीय जिला पंचायतों में से 31 से अधिक सीटों पर BJP गठबंधन ने जीत दर्ज की. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और प्रदेश नेतृत्व तक ने इसे सुशासन और विकास की राजनीति पर जनता की मुहर बताया है.

परिणामों के अनुसार, देर रात 8 बजे तक BJP ने 29 सीटों पर जीत हासिल कर ली थी, जबकि उसके सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने 3 सीटें जीतीं. इस तरह सत्ताधारी गठबंधन ने कुल 43 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उनमें से अधिकांश पर सफलता हासिल की. दूसरी ओर कांग्रेस को 10 सीटों पर जीत मिली, जबकि उसकी सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा. आम आदमी पार्टी को भी एक सीट मिली, वहीं रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी ने कांग्रेस की कीमत पर एक सीट जीत ली. चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी.

प्रधानमंत्री मोदी का बयान

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा BJP की जीत की घोषणा के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि गोवा सुशासन और प्रगतिशील राजनीति के साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और राज्य के लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

EVM विवाद पर BJP का पलटवार

गोवा BJP अध्यक्ष दामोदर नाइक ने इस जीत को कांग्रेस के आरोपों का करारा जवाब बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले BJP की जीत को EVM से जोड़ती रही है, जबकि यह चुनाव बैलेट पेपर के जरिए हुए. नाइक के मुताबिक, इसके बावजूद BJP की जीत यह साबित करती है कि जनता को सत्ताधारी पार्टी और उसकी नीतियों पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि गोवा में BJP का कोई विकल्प नहीं है.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का दावा

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA की सफलता बताया. उन्होंने सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि वे ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देंगे. सावंत ने गोवा के ग्रामीण मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस को स्पष्ट रूप से नकार दिया है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ सीटें कम अंतर से हारी गईं, जिन्हें भविष्य में सुधारने की रणनीति बनाई जाएगी.

कांग्रेस ने लगाए आरोप

कांग्रेस ने BJP की जीत के लिए विपक्षी वोटों के बंटवारे को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस विधायक कार्लोस अल्वारेस फरेरा ने कहा कि कई सीटों पर BJP ने बेहद कम अंतर से जीत दर्ज की, जो विपक्षी मतों के विभाजन का नतीजा है. उन्होंने दावा किया कि अगर विपक्षी वोट एकजुट होते, तो BJP कई जगहों पर हार सकती थी.

चुनावी आंकड़े

राज्य में दो जिला पंचायतें हैं, उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा, जिनमें 25-25 सदस्य हैं. कुल 226 उम्मीदवार मैदान में थे. 14 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की गई, जिनमें छह उत्तर गोवा और आठ दक्षिण गोवा में स्थित थे. चुनाव नतीजों ने राज्य की राजनीति में BJP की स्थिति को और मजबूत कर दिया है.