Christmas

बीजेपी ने कांग्रेस को डोनेशन के मामले में भी धूल चटाई, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को मिले 2244 करोड़, CONG का है ये हाल

साल 2023-2014 में सबी राजनीतिक पार्टियों को काफी चंदा मिला. इस रेस में सबसे आगे देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी रही. वहीं दूसरे नंबर पर देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस है. आइए जानते हैं और किस पार्टी को इस साल कितना डोनेशन मिला है?

Social Media
Shanu Sharma

Electoral Donations 2024: ये साल महज कुछ दिनों में खत्म होने वाला है, लेकिन 2024 में ऐसे कई मुद्दे रहें जो भविष्य में हमेशा चर्चा का विषय रहने वाला है. भारतीय राजनीति में ये साल काफी महत्वपूर्ण था. इस साल लोकसभा चुनाव के साथ-साथ लगभग 10 राज्यों में विधानसभा चुनाव और कई उपचुनाव भी हुए. लेकिन राजनीति में एक दूसरे मुद्दे ने भी सुर्खियां बटोरी, वो मुद्दा कुछ और नहीं बल्कि चंदा का मुद्दा था. 

इस साल किस पार्टी को कितना चंदा मिला? कौन सी पार्टी सबसे अमीर है? और चंदा से जुड़े कई सवाल लोगों के सामने आते रहें. आज हम आपको बताएंगे की साल 2023-24 में किस पार्टियों ने कितने चंदे बटोरे हैं. अमीर की लिस्ट में सबसे ऊपर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नाम आया है. वहीं दूसरे नंबर पर भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस मौजूद है.

किस पार्टी को कितना फायदा?

भारती जनता पार्टी को 2023-24 में संस्थानों,  कॉर्पोरेट वर्ल्ड और कई अमीर लोगों से लगभग  2,244 करोड़ रुपये चंदा के रूप मिला. पिछले साल के मुकाबले इस साल पार्टी को तीन गुना ज्यादा चंदा मिला है. वहीं अगर हम दूसरी सबसे अमीर पार्टी कांग्रेस की बात करें तो इस साल कांग्रेस को 288.9 करोड़ रुपये का चंदा मिला है. इस पार्टी को पिछले साल महज  79.9 करोड़ रुपये ही चंदा के रूप में मिला था.

दोनों पार्टियों ने पिछले साल की तुलना में अधिक पैसे चंदा से प्राप्त किए हैं. खास बात यह है कि दोनों पार्टियों को सबसे ज्यादा चंदा एक ही ट्रस्ट की ओर से दिया गया है. प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट की ओर से बीजेपी को 723 करोड़ रुपए  तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 156 करोड़ रुपए  मिलें. जो की सबसे बड़ा नंबर था. इस ट्रस्ट ने बीजेपी के पूरे चंदा का लगभग एक तिहाई दान दिया है. वहीं कांग्रेस को मिले चंदे में भी इनका आधे से अधिक का योगदान है. दोनों पार्टी और अन्य पार्टियों को प्राप्त हुआ चंदा का सारा रिकॉर्ड चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस साल सरकार की इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को रद्द भी किया जा चुका है. जिसके बाद अब सभी पार्टियों को चंदा प्राप्त करने के लिए डायरेक्ट ट्रांसफर या इलेक्टोरल ट्रस्ट रूट का तरीका अपनाना पड़ता है. 

रीजनल पार्टियों के हाल

बीजेपी को पिछले साल के मुकाबले इस साल लगभग 21 प्रतिशत ज्यादा डोनेशन प्राप्त हुआ है. अगर हम सभी पार्टियों की बात करे तो बीजेपी को 2244 करोड़, बीआरएस को 580 करोड़, कांग्रेस को 289 करोड़, वाईएसआरसीपी को 184 करोड़, टीडीपी को 100 करोड़, डीएमके को 60 करोड़, आप को 11 करोड़ और टीएमसी को केवल 6 करोड़ रुपये चंदा के रूप में मिले हैं. आम आदमी के डोनेशन में काफी कमी आई है. पिछले साल अरविंद केजरीवाल की पार्टी को 37.1 करोड़ मिले थे. हालांकि इस बार सबसे कम BSP को मात्र 20,000 रुपए चंदा प्राप्त हुआ है.