सुप्रीम कोर्ट के इलेक्टोरल बॉन्ड खत्म करने के फैसले के बाद भी भाजपा को मिला रिकॉर्ड चंदा, कांग्रेस और अन्य दल हुए पीछे
इलेक्टोरल बॉन्ड खत्म होने के बाद भी भाजपा को चुनावी ट्रस्ट से रिकॉर्ड चंदा मिला. भाजपा को कुल ट्रस्ट दान का 83.6 प्रतिशत हिस्सा प्राप्त हुआ. कांग्रेस और अन्य दलों की फंडिंग अपेक्षाकृत कम रही.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा फरवरी 2024 में इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को खत्म किए जाने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की फंडिंग पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा है. इसके उलट वर्ष 2024-25 में पार्टी को मिलने वाले चंदे में बड़ा उछाल देखा गया है. चुनावी ट्रस्ट के जरिए मिलने वाले कॉरपोरेट दान ने भाजपा की आर्थिक ताकत को और मजबूत किया है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024-25 में चुनावी ट्रस्ट के जरिए कुल लगभग 4,276 करोड़ रुपये का चंदा राजनीतिक दलों को मिला. इसमें से अकेले भाजपा को 3,577 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि प्राप्त हुई. यह कुल ट्रस्ट दान का लगभग 83.6 प्रतिशत है.
वर्ष 2023-24 में भाजपा को कितने रुपये मिले?
वर्ष 2023-24 में भाजपा को स्वैच्छिक चंदे के रूप में कुल 3,967 करोड़ रुपये मिले थे. इसमें 1,686 करोड़ रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड से और 856 करोड़ रुपये चुनावी ट्रस्ट से आए थे. बॉन्ड व्यवस्था खत्म होने के बाद भी कंपनियों ने ट्रस्ट के रास्ते दान देना जारी रखा और भाजपा को सबसे बड़ा लाभार्थी बनाया. माना जा रहा है कि आंशिक गुमनामी बनाए रखने के लिए कॉरपोरेट दाताओं ने चुनावी ट्रस्ट का विकल्प चुना है.
भाजपा को मिले कुल 3,577.5 करोड़ रुपये में से सबसे बड़ा योगदान प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट का रहा. इस ट्रस्ट ने अकेले भाजपा को 2,180.7 करोड़ रुपये दिए. इसके बाद प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट से 757.6 करोड़ रुपये और ए बी जनरल ट्रस्ट से 460 करोड़ रुपये मिले. न्यू डेमोक्रेटिक ट्रस्ट ने 150 करोड़ रुपये और अन्य छोटे ट्रस्टों ने भी करोड़ों और लाखों की राशि भाजपा को दी.
कांग्रेस को 2024-25 में चुनावी ट्रस्ट के जरिए कितने रुपये मिले?
कांग्रेस को वर्ष 2024-25 में चुनावी ट्रस्ट के जरिए कुल 313 करोड़ रुपये मिले. इसमें प्रूडेंट से 216.3 करोड़ रुपये और प्रोग्रेसिव से 77.3 करोड़ रुपये शामिल हैं. कुल मिलाकर कांग्रेस को इस वर्ष 517 करोड़ रुपये का चंदा मिला जो पिछले आम चुनाव वाले वर्ष 2023-24 के मुकाबले काफी कम है.
तृणमूल कांग्रेस को 2024-25 कितने रुपये मिले?
तृणमूल कांग्रेस को 2024-25 में कुल 184.5 करोड़ रुपये मिले जिनमें 153.5 करोड़ रुपये ट्रस्ट के जरिए आए. बीजद और बीआरएस जैसी पार्टियों की फंडिंग में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. 2023-24 में बॉन्ड के ज़रिए मिली 612 करोड़ रुपये की प्राप्तियों के मुकाबले कुछ भी नहीं थीं.
अन्य पार्टियों को कितने रुपये मिले?
BJD, जिसे 2023-24 में बॉन्ड में 245.5 करोड़ रुपये मिले थे, उसे 2024-25 में 60 करोड़ रुपये का दान मिला, जिसमें ट्रस्ट के जरिए 35 करोड़ रुपये शामिल हैं. BRS ने न सिर्फ बॉन्ड में अपनी 495 करोड़ रुपये की प्राप्तियों (2023-24) में गिरावट देखी, बल्कि ट्रस्ट से होने वाली प्राप्तियों में भी गिरावट आई, जो 2023-24 में 85 करोड़ रुपये से घटकर 15 करोड़ रुपये हो गईं.
और पढ़ें
- 'चिकन नेक' बयान पर भड़कीं शेख हसीना, यूनुस पर कट्टरपंथियों को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
- पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, दिल्ली समेत इन राज्यों में IMD ने जारी किया अलर्ट
- विजय उत्साह के दौरान हादसा, आग लगने से कैंडिडेट सहित कई लोग झुलसे; निकाय चुनाव की जीत के बाद मनाया जा रहा था जश्न