PM के नाम पर प्रियंका की चर्चा, पार्टी हो या परिवार कहीं से नहीं मिल रहा राहुल गांधी को समर्थन, BJP ने किया तीखा वार
बीजेपी ने राहुल गांधी पर कांग्रेस के भीतर समर्थन खोने का आरोप लगाया है. प्रियंका गांधी को पीएम चेहरा बनाने की मांग को राहुल के नेतृत्व पर अविश्वास बताया गया है.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. बीजेपी ने दावा किया कि राहुल गांधी अपनी ही पार्टी, सहयोगी दलों और परिवार के भीतर समर्थन खो रहे हैं. पार्टी ने यह हमला CPM सांसद जॉन ब्रिटास और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयानों के आधार पर किया.
बीजेपी का कहना है कि इन बयानों से कांग्रेस में नेतृत्व संकट खुलकर सामने आ गया है. इसी बीच रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री चेहरा बनाने की मांग को देशभर का समर्थन बताया. बीजेपी ने इस बयान को राहुल गांधी के नेतृत्व में अविश्वास का संकेत करार दिया.
बीजेपी ने क्या लगाया आरोप?
बीजेपी ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं से राहुल गांधी घबरा गए और विदेश चले गए. पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी ने विदेश जाकर भारत के खिलाफ बयान दिए.
बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा?
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जर्मनी से लगातार भारत विरोधी बातें कर रहे हैं. पूनावाला ने सीपीएम सांसद जॉन ब्रिटास के बयान का हवाला दिया. उन्होंने बताया कि डीएमके सांसद टी आर बालू ने संसद में राहुल के विदेश दौरे का मुद्दा उठाया था. उस समय संसद में कई अहम राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा चल रही थी.
प्रदीप भंडारी ने क्या कहा?
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में राहुल और प्रियंका समर्थकों के बीच खुली लड़ाई चल रही है. भंडारी ने इसे कांग्रेस बनाम कांग्रेस की स्थिति बताया. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर लंबे समय से असंतोष है.
मोहम्मद मोकिम को लेकर क्या कहा?
शहजाद पूनावाला ने ओडिशा के पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम के निष्कासन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मोकिम ने राहुल गांधी की आलोचना की थी और प्रियंका गांधी को केंद्रीय नेतृत्व देने की मांग की थी. जिसके बाद उन्हें पार्टी से ही बाहर कर दिया गया.
शशि थरूर के बयान का क्यों किया जिक्र?
बीजेपी ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान का भी उल्लेख किया. थरूर ने बिहार में विकास कार्यों की तारीफ की थी. बीजेपी ने कहा कि ऐसे बयान राहुल गांधी की राजनीति को कमजोर करते हैं. शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को राजनीतिक रूप से कमजोर बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष की जगह प्रचार के नेता बनते जा रहे हैं.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारतीय अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र को मृत बताने जैसे बयान देते हैं. पूनावाला ने राहुल गांधी को चुनौती दी कि वे अपने आरोपों के सबूत पेश करें. उन्होंने हरियाणा में एक महिला द्वारा 200 बार वोट डालने के दावे पर प्रमाण मांगा.