menu-icon
India Daily

'बलात्कारियों के रक्षक', कोलकाता लॉ स्टूडेंट गैंगरेप मामले में भाजपा और टीएमसी आमने-सामने, एक-दूसरे पर जमकर बोला हमला

दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में भूचाल ला दिया है. पश्चिम बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने इस घटना को "टीएमसी शासन के तहत ढहती कानून-व्यवस्था का एक और शर्मनाक अध्याय" करार दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Kolkata law student gangrape
Courtesy: X

Kolkata law student gangrape: दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में भूचाल ला दिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष मोनोजीत मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच तीखा हमला छिड़ गया है. 

पश्चिम बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने इस घटना को "टीएमसी शासन के तहत ढहती कानून-व्यवस्था का एक और शर्मनाक अध्याय" करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के यूनियन रूम के ठीक बाहर हुई, जो "गहरी सड़न का लक्षण" है. मालवीय ने सवाल उठाया, "एक छात्रा को टीएमसीपी यूनियन क्षेत्र में क्यों बुलाया गया? पूर्व छात्र कैंपस में कैसे खुलेआम घूम रहा था?"  

अमित मालवीय ने टीएमसी से पूछे सवाल 

उन्होंने कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए, पूछा कि जब पीड़िता मदद के लिए चिल्लाई, तो कोई क्यों नहीं आया. मालवीय ने एक्स पर लिखा, "अगर रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए तो लड़की को पहले बाथरूम में ले जाया गया, फिर चिल्लाने के बाद उसे घसीटकर कमरे में ले जाया गया. क्या बिल्डिंग में हर कोई बहरा, अंधा था या टीएमसीपी के खिलाफ बोलने से डरता था? टीएमसी को जवाब देना चाहिए."  

महिलाओं की सुरक्षा पर टीएमसी की विफलता

मालवीय ने टीएमसी की छात्र राजनीति को "परिसरों को अपराध क्षेत्र में बदलने" का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मांग की कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर सजा दी जाए. मालवीय ने कहा, "बलात्कारियों को टीएमसी का संस्थागत संरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. भाजपा बंगाल की महिलाओं के साथ खड़ी है और हम इसके खत्म होने तक लड़ेंगे."  

उन्होंने यह भी दावा किया कि मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा का टीएमसी के शीर्ष नेताओं, जैसे सांसद अभिषेक बनर्जी, ममता बनर्जी की भाभी कजरी बनर्जी और राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य से सीधा संबंध है. मालवीय ने इन नेताओं के साथ मिश्रा की कथित तस्वीरें साझा कर कहा, "यह सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि सर्वोच्च स्तर का कवर-अप है. टीएमसी बलात्कारियों की रक्षक है."

टीएमसी का पलटवार: भाजपा पर दोहरे मापदंड का आरोप

तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना की निंदा करते हुए अपराजिता बलात्कार विरोधी विधेयक को लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया. टीएमसी प्रवक्ता जय प्रकाश ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष "एक सामाजिक बुराई को लेकर हमला कर रहा है." पार्टी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने इस कानून को लागू करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. टीएमसी ने कर्नाटक के हासन से पूर्व जेडी(एस) विधायक प्रज्वल रेवन्ना के मामले को उठाकर पलटवार किया, जो भाजपा की सहयोगी पार्टी से जुड़े हैं. टीएमसी ने रेवन्ना की तस्वीरें साझा कर कहा, "उन्होंने महिलाओं को बंधक बनाया, उनके साथ बलात्कार किया और वीडियो बनाकर धमकाया. और वह किसके साथ मंच साझा कर रहे हैं? कोई और नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी!"

महिलाओं की सुरक्षा का सवाल

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "इस राज्य में कुछ भी हो सकता है." उन्होंने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की, दावा किया कि वह इस घटना को "छोटी" बताकर पीड़िता को पैसे की पेशकश कर रही हैं. इस बीच, टीएमसी ने पूछा कि भाजपा ने बलात्कार के आरोपियों के खिलाफ आखिरी बार कब कार्रवाई की थी. उन्होंने आईआईटी-बीएचयू बलात्कार मामले का जिक्र किया, जहां आरोपी भाजपा के वाराणसी आईटी सेल के सदस्य थे.