'राहुल गांधी गृहयुद्ध भड़काने की कर रहे कोशिश', बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए विदेशी X अकाउंट इस्तेमाल करने के आरोप
बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि विदेशी देशों से चलाए जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से भारत में राजनीतिक माहौल प्रभावित किया जा रहा है. इस मामले में राहुल गांधी और अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.
नई दिल्ली: बीजेपी ने गुरुवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि विदेश स्थित सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए देश में राजनीतिक कथाएं फैलाई जा रही हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस से जुड़े कई अकाउंट्स अमेरिका, आयरलैंड, पाकिस्तान, थाईलैंड और अन्य देशों से संचालित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन अकाउंट्स के माध्यम से सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नकारात्मक और भड़काऊ संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं.
कांग्रेस पर विदेशी हस्तक्षेप का आरोप
संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कई नेताओं और समर्थकों के सोशल मीडिया अकाउंट्स विदेशों से चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका में है, महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट पहले आयरलैंड में था और अब इसे भारत में दिखाया जा रहा है. हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड एंड्रॉइड ऐप से जुड़ा है. पात्रा ने कहा कि कई अन्य प्रभावित अकाउंट्स पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशों से सक्रिय हैं.
राहुल गांधी पर नागरिक अशांति फैलाने का आरोप
पात्रा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर देश में सिविल युद्ध भड़काने और विदेशी देशों से हस्तक्षेप की अपील करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत की संस्थाओं और लोकतंत्र के खिलाफ बयान देते हैं और इससे देश में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश होती है.
तीन मुख्य राजनीतिक कथाएं फैलाने का आरोप
बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस और उसके समर्थक तीन प्रमुख कथाएं विदेश से भारत में प्रसारित कर रहे हैं. पहला, 'वोट चोरी' का दावा. दूसरा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और सुरक्षा बलों के समर्पण का भ्रम फैलाना. तीसरा, संघ और पीएम मोदी को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाना.
सोशल मीडिया अभियान और झूठी खबरें
पात्रा ने कहा कि इन अकाउंट्स के जरिए ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे अभियान चलाए गए और भारतीय संवैधानिक संस्थाओं की छवि को विदेशी मंचों पर धूमिल करने की कोशिश की गई. उन्होंने दावा किया कि ये अकाउंट्स असली नहीं हैं, बल्कि फेक हैं, और कांग्रेस एवं लेफ्ट ईकोसिस्टम द्वारा नियंत्रित किए जा रहे हैं.
कांग्रेस ने अब तक नहीं दी प्रतिक्रिया
अब तक कांग्रेस ने पात्रा के आरोपों पर औपचारिक बयान जारी नहीं किया है. राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह मुद्दा आगामी चुनावी माहौल और सोशल मीडिया की भूमिका पर नए सवाल खड़े कर सकता है. बीजेपी के आरोपों ने कांग्रेस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नजरें बढ़ा दी हैं.
और पढ़ें
- 'क्रिएटिविटी, पॉजिटिव एटीट्यूड और एबिलिटी...', PM मोदी ने Gen Z को दिया सफलता का गुरुमंत्र
- सेन्यार के बाद अब बंगाल की खाड़ी में चक्रवात दित्वा का खतरा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी
- म्यांमार बॉर्डर से सटे चंपाई में ED की पहली बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद