Nitish Kumar Angry on Jitanram Manjhi: बिहार में जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर गुरुवार को जीतनराम मांझी और नीतीश कुमार में तीखी बहस हुई. मांझी पर भड़के नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने यहां तक कह दिया कि ‘मांझी तो मेरी मूर्खता से सीएम बना था'. नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) राज्यपाल बनना चाहता है, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के साथ गया है, अब बीजेपी वाले इसे राज्यपाल बना देंगे.
दरअसल, बिहार विधानसभा में जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर चर्चा चल रही थी. इसी चर्चा के बीच जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में जनगणना सही नहीं हुई है. ऐसा हुआ है तो सही लोगों तक लाभ नहीं पहुंचेगा. इसी बीच नीतीश कुमार खड़े हुए और जीतनराम मांझी पर बरस पड़े. नीतीश कुमार ने कहा, 'ये क्या बोलेगा, इसे हम गलती से मुख्यमंत्री बना दिए थे, ये बोलता है कि हम मुख्यमंत्री थे, क्या मुख्यमंत्री था. मांझी तो मेरी मूर्खता से मुख्यमंत्री बना था.'
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राम मांझी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ''... यह मेरी गलती थी कि मैंने इस व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना दिया था... दो महीने में ही मेरी पार्टी के लोग कहने लगे कि कुछ गड़बड़ है इन्हें हटाओ... फिर मैं (सीएम) बन गया... वे(जीतन राम… pic.twitter.com/C26m73942R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2023
पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की बात पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार इतने भड़क गए कि वो अपने आसन से उठ खड़े हुए. नीतीश कुमार ने कहा, 'इसको क्यों बोले दिए, इसको बोलने का मौका क्यों दिए'. नीतीश जब मांझी पर भड़के थे मंत्री विजय चौधरी और संजय झा उन्हें शांत करते नजर आए. बार-बार उनका हाथ पकड़कर उन्हें बैठाने की भी कोशिश की गई, लेकिन नीतीश आसन पर नहीं बैठे.
जीतनराम मांझी ने भी नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "मुझे आश्चर्य है कि ये वही नीतीश कुमार हैं जो आज से कुछ दिनों पहले थे...मुझे लगता है कि कहीं न कहीं उनके दिमाग में कुछ कमजोरियां हैं, जिस वजह से वे ऐसी बात कर रहे हैं... वे (नीतीश कुमार) 1985 में विधायक बनें, मैं 1980 से विधायक हूं...वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं... "
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "मुझे आश्चर्य है कि ये वही नीतीश कुमार हैं जो आज से कुछ दिनों पहले थे... मुझे लगता है कि कहीं न कहीं उनके दिमाग में कुछ कमजोरियां हैं, जिस वजह से वे ऐसी बात कर रहे हैं...… https://t.co/BOqmXdaRfR pic.twitter.com/SmsaMAdMDz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2023
मांझी ने कहा, "नीतीश कुमार 2014 में हार गए थे. सब लोग कहने लगे कि नीतीश कुमार इस्तीफा दो. अपनी लाज बचाने के लिए उन्होंने सीधे-साधे आदमी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया. जीतन राम मांझी को उन्होंने कम समझा था... "
यह भी पढ़ें: Bihar Reservation: बिहार विधानसभा में सर्व सहमति से पास हुआ आरक्षण विधेयक, 75 प्रतिशत तक बढ़ा दायरा