50% टैरिफ को लेकर फूटा बाबा रामदेव का गुस्सा, ट्रंप को लेकर ये क्या कह गए योगगुरु?

अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने इसे राजनीतिक आतंकवाद और तानाशाही करार देते हुए दावा किया कि जैसे चीन पर टैरिफ वापस लेना पड़ा था, वैसे ही भारत पर भी यह निर्णय ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगा. उन्होंने कहा कि स्वदेशी के रास्ते पर भारत आने वाले 10-15 सालों में पूरी दुनिया से आगे निकल जाएगा.

web
Kuldeep Sharma

योग गुरु बाबा रामदेव ने अमेरिका द्वारा भारत पर थोपे गए टैरिफ को लेकर जोरदार हमला बोला है. उनका कहना है कि यह केवल व्यापारिक दबाव नहीं बल्कि राजनीतिक आतंकवाद और तानाशाही है. उन्होंने भविष्यवाणी की कि अमेरिका को यह फैसला वापस लेना ही पड़ेगा, क्योंकि भारत किसी भी देश से सम्मान और क्षमता में कम नहीं है.

रामदेव ने कहा कि अमेरिका ने भारत के खिलाफ जो टैरिफ लगाया है, वह दरअसल एक तरह का टेररिज्म है. इसे उन्होंने ‘पॉलिटिकल टेररिज्म और डिक्टेटरशिप’ बताया. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे चीन पर लगाए गए टैरिफ को अमेरिका को वापस लेना पड़ा, उसी तरह भारत के खिलाफ लिया गया फैसला भी ज्यादा समय तक टिकने वाला नहीं है. उनका कहना है कि भारत के खिलाफ ऐसी नीतियां लंबे समय तक चल नहीं सकतीं.

‘10-15 सालों में भारत होगा सबसे आगे’

स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की राह पर चलते हुए बाबा रामदेव ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत वैश्विक नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग न केवल भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि पूरे देश को दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रों की पंक्ति में खड़ा करेगा. उन्होंने साफ कहा कि 10-15 सालों में भारत हर क्षेत्र में दुनिया से आगे निकल जाएगा.

स्वदेशी को बताया भारत की संस्कृति

योग गुरु ने यह भी स्पष्ट किया कि स्वदेशी का दर्शन केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उनका व्यक्तिगत विचार नहीं है, बल्कि यह भारत की संस्कृति और प्रकृति में रचा-बसा है. उन्होंने कहा कि युगों-युगों से भारत ने स्वदेशी के मार्ग पर चलकर आत्मनिर्भरता हासिल की है और आने वाले समय में यही राष्ट्र धर्म और युग धर्म बनेगा. रामदेव के अनुसार, आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक नीति नहीं बल्कि सांस्कृतिक धरोहर है.

जनसंख्या नियंत्रण पर भी दी राय

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर टिप्पणी करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि असीमित जनसंख्या किसी भी देश के लिए घातक है. उन्होंने कहा कि भूमि और संसाधन सीमित हैं, ऐसे में सभी वर्गों और समुदायों में विवेकपूर्ण तरीके से जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है. रामदेव ने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक या धार्मिक मुद्दा नहीं बल्कि राष्ट्रीय हित का विषय है.