menu-icon
India Daily

Baba bageshwar dham: भगदड़ के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था, 12 IPS समेत बढ़ाई गई पुलिस की संख्या

Baba bageshwar dham: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा में भगदड़ मच गई थी. जिसके बाद अब सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने कथास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Baba bageshwar dham: भगदड़ के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था, 12 IPS समेत बढ़ाई गई पुलिस की संख्या

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा में बुधवार को भगदड़ मच गई थी. आपको बता दें कि बुधवार शाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा के दौरान भगदड़ मच गई थी. जिसके बाद अब सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने कथास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है. कथास्थल पर सुरक्षा के लिहाज से आईपीएस, पीपीएस, दरोगा और सिपाही शामिल है. गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दी जानकारी.

IPS, PCS समेत पुलिसकर्मियों की लगी ड्यूटी
बुधवार को बाबा बागेश्वर कथावाचन कर रहे थे, उसी दौरान भक्तों की भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई थी. पुलिस की ओर से साझा की गई जानकेरी के अनुसार सभी भक्त अपनी पर्ची खुलवाने के लिए बाबा के पास स्टेज की ओर आने लगे थे. और गर्मी भी अधिक थी जिसके कारण स्थिति बिगड़ गई. 

ये भी पढ़ें: '...अब क्या लेने आए हो', जेजेपी विधायक को महिला ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए बुधवार को भी हमारी तैयारी पुख्ता थी, जिसकी तारीफ बाबा ने स्टेज से की थी. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कथास्थल पर 4 डीसीपी, 8 एडीसीपी, 10 एसीपी ,18 एसएचओ, 1200 अन्य पुलिस बल, 2 पीएसी बल कम्पनी और सादे वस्त्रों में 150 पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके अलावा फायर सर्विस टेंडर की 10 गाड़ी भी लगाए गए हैं.

सादे कपड़ों में भी रहेगी पुलिस
नोएडा सेंट्रल डीसीपी अनिल यादव ने बताया कि सादे कपड़ों में पुलिस के करीब 150 जवान मौजूद रहेंगे. बुधवार को जो स्थिति बनी थी उस तरह की दुबारा नहीं बने इसलिए सभी तरह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भक्तों के एंट्री पॉइंट्स से लेकर पंडाल के हर कोने तक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 का काउंटडाउन शुरू, लॉन्चिंग से पहले इसरो वैज्ञानिकों ने तिरुपति मंदिर में की पूजा