menu-icon
India Daily

राम भक्ति का अजीबोगरीब मामला, नाबालिग बच्चियों की हरकत जान दंग रह जाएंगे आप

Indore Minor Girls: मध्य प्रदेश के इंदौर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ई-रिक्शा चालक की सूझबूझ के कारण बच्चियां परिवार के पास पहुंच सकी. आप भी जानें पूरा मामला. 

Amit Mishra
Edited By: Amit Mishra
indore girls

Ayodhya Ram Mandir Minor Girls: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से राम भक्ति का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां घर से स्कूल के निकली 2 नाबालिग बच्चियां स्कूल जाने के बजाए अयोध्या (Ayodhya) के लिए निकल गईं. दोनों बच्चियां अयोध्या में हो रहे प्रोग्राम में जाने के लिए घर से स्कूल बैग में कपड़े और रुपए लेकर निकली थीं. जब वो ई-रिक्शा में बैठकर स्टेशन की ओर जा रही थी तो चालक ने उनकी बात सुन ली और उन्हें तुरंत महिला थाने पहुंचा दिया. इसके बाद बच्चियों की परिवार के साथ मिलकर काउंसलिंग की गई और उन्हें परिवार को सौंप दिया गया.

8वीं क्लास में पढ़ती हैं बच्चियां 

बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक की सूझबूझ के कारण बच्चियां परिवार के पास पहुंच सकी. ये पूरा मामला कुलकर्णी नगर का बताया जा रहा है. दोनों बच्चियां 8वीं क्लास में पढ़ती हैं. जानकारी के अनुसार स्कूल दूर होने के कारण दोनों स्कूल जाने में आनाकानी करती थीं और इसी बात को लेकर बच्चियों ने मन बनाया कि वो स्कूल जाने के बजाए अयोध्या जाएंगी. 

की थी पूरी तैयारी

इतना ही नहीं, प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या शहर में होने वाले आयोजनों को देखने के लिए भी दोनों अयोध्या जाना चाहती थीं. इसके बाद दोनों ने अपना स्कूल बैग पैक किया, जिसमें उन्होंने कपड़े और घर में रखा कुछ कैश रखा. इसके बाद रिक्शे में बैठकर स्टेशन की ओर निकल पड़ी. लेकिन, रिक्शे वाली की सूझबूझ की वजह से दोनों को जाने से रोक लिया गया .

की गई काउंसलिंग

फिलहाल, इस घटना के बाद बच्चियों की काउंसलिंग की गई है और उन्हें समझा कर परिजनों को सौंप दिया गया. बच्चों के साथ माता-पिता को भी समझाया गया. इंदौर में ये अपनी तरह की पहली घटना है, जहां बच्चियों ने इस तरह का कदम उठाने का प्रयास किया.