आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर केंद्रीय जांच एजेंसियों जैसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि बीजेपी गुजरात में ‘आप’ की बढ़ती लोकप्रियता और विसावदर उपचुनाव में मिली शानदार जीत से घबरा गई है.
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम आतिशी ने उन्होंने कहा, “आप को मिली प्रचंड जीत से भाजपा डर गई है. इसलिए ईडी-सीबीआई से फर्जी मुकदमें कराना शुरू कर दिया है. लेकिन इससे ‘आप’ का एक भी नेता डरने वाला नहीं है. हम गुजरात में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को हराकर सरकार बनाएंगे.
”विसावदर उपचुनाव और ‘आप’ की बढ़ती ताकत
आतिशी ने बताया कि गुजरात के विसावदर उपचुनाव में ‘आप’ की जीत ने बीजेपी को बौखला दिया है. इस उपचुनाव में गोपाल इटालिया के नेतृत्व में ‘आप’ ने भारी अंतर से जीत हासिल की. आतिशी ने कहा, “भाजपा ने हर संभव कोशिश की कि ‘आप’ को विसावदर उपचुनाव में हराया जाए. बेइंतहा पैसा खर्च किया गया, ड्राई स्टेट में पुलिस के संरक्षण में शराब बांटी गई, ‘आप’ के कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया गया, उनके साथ सेटिंग की कोशिश की गई, प्रत्याशी से सेटिंग की कोशिश हुई और पूरे प्रशासन का दुरुपयोग हुआ. फिर भी, ‘आप’ ने भारी अंतर से गुजरात में यह उपचुनाव जीता.” इस जीत ने गुजरात में ‘आप’ की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है, और जनता अब ‘आप’ को बीजेपी के विकल्प के रूप में देख रही है.
बीजेपी की बौखलाहट और गुजरात की बदहाल स्थिति
आतिशी ने बीजेपी पर गुजरात को 30 सालों में बदहाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सूरत में कई दिनों तक घुटनों तक पानी भरा रहा, व्यापार ठप हो गए, स्कूलों की इमारतें जर्जर हैं, अस्पतालों की हालत खराब है, और सड़कें टूटी पड़ी हैं. “लोग देख रहे हैं कि पिछले 30 साल से भाजपा ने गुजरात का बुरा हाल कर दिया है. अब गुजरात ‘आप’ को एक विकल्प के रूप में देख रहा है. इस बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा बौखलाहट में है.” उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट ने पहले ही ईडी और सीबीआई को ‘पिंजरे का तोता’ करार दिया था, जो दुर्भावना के साथ काम करती हैं. आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी ने इन एजेंसियों का दुरुपयोग फिर से शुरू कर दिया है.
‘आप’ की स्वच्छ छवि और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई
आतिशी ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि ‘आप’ ने कभी भ्रष्टाचार नहीं किया. “‘आप’ ने एक पैसे का भी भ्रष्टाचार नहीं किया है. इसीलिए आज तक जांच एजेंसियां एक पैसा भी बरामद नहीं कर पाईं हैं.” उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सीबीआई, ईडी, एसीबी और दिल्ली पुलिस सहित कई एजेंसियों से जांच कराई, छापे मारे, लेकिन ‘आप’ के किसी भी नेता के घर, कार्यालय या लॉकर से भ्रष्टाचार का एक भी पैसा नहीं मिला. “भाजपा जितनी मर्जी जांच करा ले, भ्रष्टाचार का एक पैसा नहीं मिलेगा, न ही ‘आप’ के नेता डरेंगे और न दबेंगे.
”दिल्ली सरकार की जांच और बीजेपी की नाकामी
आतिशी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली सरकार के हर विभाग की जांच हो चुकी है. “क्लासरूम, टेबल-कुर्सी, अस्पताल, दवाइयां, टेस्ट, शेल्टर, फ्लाईओवर, सड़क समेत हर चीज की जांच हुई. केंद्र सरकार ने 400 फाइलें छह महीने तक रोकीं, लेकिन एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं मिला.” उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि चाहे जितनी जांच करा लें, ‘आप’ की स्वच्छ छवि को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.
गुजरात में ‘आप’ का भविष्य
आतिशी ने विश्वास जताया कि गुजरात के आगामी चुनावों में ‘आप’ बीजेपी को हराकर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि ‘आप’ के कार्यकर्ता और नेता फर्जी मुकदमों से नहीं डरते और जनता के लिए काम करते रहेंगे. यह बयान ‘आप’ की मजबूत रणनीति और गुजरात में बढ़ते जनाधार को दर्शाता है.