विधानसभा चुनावों के 'नतीजे' देख कांग्रेस अध्यक्ष ने बुलाई I.N.D.I.A की बैठक, 6 दिसंबर को दिल्ली में जुटेंगे विपक्षी

मतगणना के शुरुआती रुझानों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. इसलिए भाजपा में खुशी की लहर है. अभी तक तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है.

Naresh Chaudhary

Mallikarjun Kharge Called I.N.D.I.A Alliance Meeting: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक बुलाई है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. इसलिए भाजपा में खुशी की लहर है. अभी तक तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है.

I.N.D.I.A की किसी पार्टी ने मिलकर नहीं लड़ा चुनाव

जानकारी के मुताबिक पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की किसी भी पार्टी ने मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था. बता दें कि मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान इसी बात को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में मतभेद भी सामने आए थे. सीट फार्मूला नहीं बनने पर सपा ने भी मध्य प्रदेश चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे थे.