Assembly Election 2023: प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले 'सनातन का 'श्राप' ले डूबा'

Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जिस तरह के रुझान सामने आए हैं उसे लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर तंज कसा है. 

pramod krishnam
Pankaj Mishra

Assembly Election 2023 Acharya Pramod Krishnam Reaction: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आकड़े को पार कर चुकी है.तीनों राज्यों में बीजेपी समर्थक जीत का जश्न मना रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम जहां बीजेपी के लिए खुशी लेकर आए, वहीं कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है. कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर पार्टी नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. 

'सनातन का विरोध बर्दाश्त नहीं'

इस बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार बताती है कि ये देश सनातन का विरोध बर्दाश्त नहीं करेगा. साथ ही अब जातिवाद का दांव भी नहीं चलेगा.

'पीएम मोदी के काम का नतीजा'

तीन राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा. बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जीत हासिल करेगी. ये पीएम मोदी द्वारा किए गए काम का नतीजा है.'