Ashutosh Tandon Death: बीजेपी के दिग्गज नेता लालजी टंडन के बेटे और पूर्व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन का आज निधन हो गया है. आशुतोष टंडन कैंसर से ग्रसित थे और लंबे समय से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आशुतोष टंडन लखनऊ शहर ईस्ट सीट से विधायक थे.
आपको बताते चलें, आशुतोष टंडन पिछले एक महीने से मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे. मेटास्टैटिक कैंसर के चलते उनके शरीर के कई महत्वपूर्ण अंग काम नहीं कर रहे थे. जानकारी के अनुसार पिछले 20 दिनों से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे और आज आज सुबह हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई.
आशुतोष टंडन के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है. राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा- उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और लखनऊ पूर्व के विधायक आशुतोष टंडन उर्फ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ. उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था. पार्टी को मजबूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने आगे लिखा कि लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे. दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ. ओम शांति.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, श्री आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था।पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 9, 2023
लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा…