menu-icon
India Daily

‘छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट…’ केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

Keyriwal Letter To PM Modi: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी छूट देने की मांग की है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kejriwal

 

Keyriwal Letter To PM Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट देने की मांग की है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार का बराबर का हिस्सा है, इसलिए इस छूट का खर्च दोनों सरकार मिलकर वहन करें. उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना पर काम कर रही है.

हाल ही में केजरीवाल ने जाट समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करते हुए भी प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि जाट समुदाय को केंद्र की OBC सूची में शामिल किया जाए जिससे वे केंद्र सरकार के कॉलेजों और नौकरियों में आरक्षण का लाभ उठा सकें. केजरीवाल ने जाट नेताओं से मुलाकात भी की और बताया कि 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने जाट समाज से वादा किया था कि उन्हें केंद्र की OBC सूची में शामिल किया जाएगा.

बीजेपी ने की केजरीवाल की आलोचना:

इस मांग को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल की आलोचना की. बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि आरक्षण देना राज्य सरकार का विषय है. आम आदमी पार्टी ने 10 साल में इस पर कभी ध्यान नहीं दिया. बीजेपी नेता कुलदीप चहल ने कहा कि दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारियां निभाने में असफल रही है और अब जाट आरक्षण का मुद्दा उठाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

बीजेपी ने यह भी कहा कि जाट समुदाय को समर्थन और सम्मान देने में बीजेपी हमेशा आगे रही है. उदाहरण के लिए, जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनाया गया और कई जाट नेताओं को प्रमुख पद दिए गए. उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह केवल चिट्ठी लिखकर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता में जाट समुदाय के लिए कुछ ठोस नहीं किया गया है.