menu-icon
India Daily

'जानबूझकर डाइट, इंसुलिन नहीं ले रहे केजरीवाल...', अब LG ने चीफ सेक्रेटरी को लिखी चिट्ठी

Arvind Kejriwal Health Status: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर मुख्य सचिव नरेश कुमार को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में जेल सुपरिटेंडेंट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि केजरीवाल जानबूझकर डाइट और इंसुलिन नहीं ले रहे हैं. एलजी ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को केजरीवाल की डाइट मॉनिटरिंग और इंसुलिन पर भी नजर रखने को कहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Arvind Kejriwal
Courtesy: Social Media

Arvind Kejriwal Health Status: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा है. तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पत्र में लिखा गया है कि एलजी ने मुख्यमंत्री की ओर से निर्धारित डाइट और दवाओं का सेवन न करने पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने ये भी कहा है कि इसके कारणों का पता लगाया जाए, क्योंकि इससे विपरीत परिणाम भी हो सकते हैं.

जेल अधिकारी मुख्यमंत्री को स्पेशलिस्ट की ओर से निर्धारित डाइट के अलावा दवा और इंसुलिन की निर्धारित खुराक का सख्ती से पालन करने की सलाह दे सकते हैं. ये इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि टाइप-2 डायबिटीज़ मेलिटस का उनका हिस्ट्री रहा है. मुख्य सचिव को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की स्थिति के संबंध में अधीक्षक (जेल) की रिपोर्ट पत्र संख्या F.2/SCJ-2/CJ-2/AS(CT)/2024/2941 14 जुलाई को मिली है. इसकी एक कॉपी आपके कार्यालय को भी भेज दी गई है.

रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आया है कि मुख्यमंत्री की ओर से जानबूझकर कम कैलोरी वाला डाइट लिया जा रहा है. डाइट मॉनिटरिंग चार्ट से पता चलता है कि 6 जून से लेकर 13 जुलाई, 2024 के बीच मुख्यमंत्री ने दिन के लिए तय डाइट नहीं लिया था. रिपोर्ट में वजन में कमी (अब 61.5 किलोग्राम जो पहले आत्मसमर्पण की तारीख यानी 2 जून, 2024 को 63.5 किलोग्राम था) का भी सुझाव दिया गया है. प्रथम दृष्टया, ये कम कैलोरी सेवन के कारण प्रतीत होता है.

18 जून को नहीं दिया गया था इंसुलिन?

18 जून, 2024 को ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें इंसुलिन नहीं दिया गया था या तत्काल रिपोर्ट में जेल अधिकारियों की ओर से दर्ज नहीं किया गया था. अधिकांश दिनों में ग्लूकोमीटर टेस्ट रीडिंग और सीजीएमएस रीडिंग के बीच भी भिन्नताएं हैं. उदाहरण के लिए, 19 जून, 2024 को दोपहर के भोजन से पहले किए गए ग्लूकोमीटर रीडिंग में 104 मिलीग्राम की रिकॉर्डिंग दर्ज की गई, जबकि उसी दिन दोपहर 12.30 बजे दोपहर के भोजन से पहले किए गए सीजीएमएस रीडिंग में 82 मिलीग्राम था.

ग्लूकोमीटर टेस्ट रीडिंग और सीजीएमएस रीडिंग के बीच आए अंतर को मेडिकल अफसरों की ओर से वैरिफाइ करने की जरूरत है. 6 जुलाई, 2024 को भी मुख्यमंत्री ने दिन के लिए निर्धारित तीनों टाइम का प्रॉपर डाइट नहीं लिया. उन्हें नाश्ते से पहले 5 यूनिट इंसुलिन दी गई, दोपहर के खाने से पहले 4 यूनिट और रात के खाने से पहले 2 यूनिट इंसुलिन दी गई. 7 जुलाई को उन्होंने फिर से ऐसा ही किया और उस दिन नाश्ते से पहले 5 यूनिट इंसुलिन दी गई, दोपहर के खाने से पहले 4 यूनिट और रात के खाने से पहले इंसुलिन लेने से मुख्यमंत्री ने इनकार कर दिया.