आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात किसान सेल के प्रमुख राजू करपड़ा ने बोटाद मार्केटिंग यार्ड में चल रहे घोटाले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि "कळदा" (कटौती) के नाम पर किसानों को लूटने का सिलसिला वर्षों से जारी है. व्यापारी बोली के बाद किसानों को कपास दूरस्थ गिन्निंग फैक्ट्री ले जाने को कहते हैं, जहां कपास की गुणवत्ता को खराब बताकर 100-200 रुपये कम दाम दिया जाता है. इस प्रथा ने किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है.
राजू करपड़ा का संघर्ष
दो साल पहले किसानों की शिकायतों पर राजू करपड़ा ने यार्ड बंद करवाया था. हाल ही में, 9 अक्टूबर को उन्होंने फेसबुक पर घोषणा की कि 10 अक्टूबर को किसानों के साथ यार्ड पहुंचेंगे. APMC अधिकारियों ने दावा किया कि "कळदा" बंद होगा, लेकिन लिखित आश्वासन देने से इनकार कर दिया. इसके बाद राजू करपड़ा हजारों किसानों के साथ धरने पर बैठ गए.
पुलिस की कार्रवाई और केजरीवाल का विरोध
10 अक्टूबर की रात 3 बजे गुजरात पुलिस ने राजू करपड़ा को गिरफ्तार कर लिया. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "भाजपा के राज में किसानों की आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जाता है. सच्चाई को कैद नहीं किया जा सकता." उन्होंने यार्डों में किसानों के शोषण की निंदा की.
किसानों का संकल्प
किसानों ने आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है. राजू करपड़ा की गिरफ्तारी के बावजूद, किसानों का हौसला बरकरार है. वे उचित दाम और पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं.