Operation Sindoor: 5 पाकिस्तानियों को यमराज के पास पहुंचाने के बाद खुद भी वीरगति को प्राप्त हुए मुरली नायक
Army Jawan Killed in Pakistan Firing: आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के गोरंटला मंडल के पुट्टागुंडलापल्ले गांव के कल्ली थांडा निवासी मुरली नाइक (27), भारतीय सेना के एक जवान, 8 मई 2025 की रात कंट्रोल लाइन पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हो गए.

Army Jawan Killed in Pakistan Firing: आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के गोरंटला मंडल के पुट्टागुंडलापल्ले गांव के कल्ली थांडा निवासी मुरली नाइक (27), भारतीय सेना के एक जवान, 8 मई 2025 की रात कंट्रोल लाइन पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हो गए. इस दुखद घटना ने पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ा दी है, और मुरली नाइक के बलिदान को लेकर उनके गांव और आसपास के आदिवासी समुदाय में गम का माहौल है.
मुरली नाइक, जो जम्मू-कश्मीर में तनावपूर्ण एलओसी पर तैनात थे, उस समय शहीद हुए जब ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भारी तोपखाने और मोर्टार हमलों के साथ संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, और अखनूर के साथ-साथ पुंछ और राजौरी में भारी गोलीबारी की, जिसमें मुरली नाइक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस के अनुसार, मुरली को बचाने के लिए उन्हें नई दिल्ली ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई.
गांव में शोक और सम्मान
मुरली नाइक की शहादत की खबर शुक्रवार सुबह जिले में फैलते ही कल्ली थांडा और आसपास के गांवों में शोक छा गया. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मुरली नाइक की बहादुरी और समर्पण को हम सलाम करते हैं. उनका बलिदान कभी नहीं भुलाया जाएगा.' पूरे श्री सत्य साईं जिले से लोग शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए गांव पहुंचे.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शहीद मुरली नायक ने मरते दम तक संघर्ष किया और पांच पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया. उनके साहस और बलिदान ने गांव के युवाओं और देशवासियों को गर्व और प्रेरणा से भर दिया है.
एक्स पर कई पोस्ट्स में मुरली नाइक को श्रद्धांजलि दी गई. एक यूजर ने लिखा, 'आंध्र प्रदेश के वीर जवान मुरली नाइक एलओसी पर शहीद. एक सच्चे नायक के साहस को सलाम. ओम शांति'. दूसरे ने पोस्ट में कहा गया, 'मुरली नाइक ने देश की रक्षा में प्राण न्योछावर किए. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.'
मुरली नाइक का पार्थिव शरीर
मुरली नाइक का पार्थिव शरीर 10 मई 2025 (शनिवार) सुबह अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव कल्ली थांडा पहुंचेगा. स्थानीय प्रशासन और सेना के अधिकारी उनके अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे हैं, जिसमें पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई होगी.
Also Read
- Kerala Board result 2025 out: केरल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
- एक हफ्ते बाद फिर से शुरु होगा IPL 2025, BCCI ने टूर्नामेंट को लेकर दिया बड़ा अपडेट
- Pakistani Anchor Slam Actors: 'शर्म करो तुम लोग', पाकिस्तानी एक्टर्स पर क्यों भड़कीं पाक न्यूज एंकर नादिया खान, सोशल मीडिया पर खूब उड़ा मजाक