आतंकियों के खात्मे के लिए सेना की बड़ी कार्रवाई की तैयारी,  सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने तैयारियों का लिया जायजा

Army: इस कायरतापूर्ण कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ ने अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के मध्य सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को ग्राउंड जीरो पहुंचकर जमीनी हकीकत जानी.

Gyanendra Tiwari

Army:  बीते 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले सेना के 5 जवान शहीद हुए थे और 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस कायरतापूर्ण कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ ने अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के मध्य सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को ग्राउंड जीरो पहुंचकर जमीनी हकीकत जानी.उन्होंने कहा कि आतंकियों के खात्मे के लिए और भी मजबूती के साथ अभियान चलाने की बात कही है. राजौरी-पुंछ के जंगलों में आतंकियों के खिलाफ सेना के जवान बड़ी सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी में हैं. 

वहीं, आतंकी हमले के बाद पुंछ से उठाए गए 3 नागरिकों की मौत को लेकर सेना कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी भी शुरू कर दी है. सेना पर आरोप है कि नागरिकों की मौत हिरासत में ज्यादा अधिक यातनाएं देने के कारण हुई है. इसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में 48 राष्ट्रीय राइफल्स के तीन अधिकारियों के खिलाफ एक्शन मोड में कार्रवाई की जा रही है. जनरल मनोज पांडे ने इस संबंध में पारदर्शी तरीके से जांच करने की बात कही है.


जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा के मद्देनजर अभी भी एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया है. इंटरनेट बंद होने से अफवाहों पर लगाम लगती है. नहीं तो सोशल मीडिया के जरिए अप्रिय घटनाओं को प्रेरित करने के संबंध में सोशल मीडिया पर प्रोपेगेंडा चलाया जाता है. 3 नागरिकों की हुई हिरासत में मौत के बाद ही लोगों के आक्रोश को ध्यान में रखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाई गई थी.

जोरी स्थित से 25 इन्फैंट्री डिवीजन मुख्यालय में पहुंचकर जनकल मनोज पांडे ने सैन्य कमांडरों से सुरक्षा हालातों पर व्यापाक मुद्दों पर चर्चा की.