Budget 2026

PM Modi-Anthropic CEO Meeting: भारत बनेगा AI की नई ताकत, PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले Anthropic CEO; जानें किन क्षेत्रों का बदलेगा भविष्य

PM Modi-Anthropic CEO Meeting: Anthropic के सीईओ डारियो अमोदोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद घोषणा की कि कंपनी भारत में अपना नया ऑफिस खोलेगी. उन्होंने भारत की AI क्षमता और नवाचार की सराहना की. पीएम मोदी ने भी कहा कि भारत का टेक इकोसिस्टम AI को नई दिशा देगा.

@narendramodi x account
Km Jaya

PM Modi-Anthropic CEO Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका स्थित AI सेफ्टी और रिसर्च कंपनी Anthropic के सीईओ डारियो अमोदोई की मुलाकात ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) क्षेत्र के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं. यह बैठक शनिवार को हुई, जिसमें दोनों के बीच AI के विस्तार और भारत में कंपनी की भूमिका को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.

डारियो अमोदोई ने मुलाकात के बाद X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए भारत की प्रशंसा की और बताया कि उनकी कंपनी भारत में AI से जुड़ी तकनीक को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी. उन्होंने लिखा कि भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में AI का उपयोग भविष्य को नया आकार देगा. उन्होंने बताया कि जून के बाद से भारत में Claude Code का उपयोग 5 प्रतिशत तक बढ़ा है, जो यहां की तकनीकी प्रगति का संकेत है.

AI क्षेत्र की संभावनाओं को देखते हुए उठाया कदम

Anthropic कंपनी Google समर्थित एक प्रमुख AI सेफ्टी और रिसर्च स्टार्टअप है. अब कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में अपना नया ऑफिस खोलेगी. इसके लिए बेंगलुरु को चुना गया है. यह कदम भारत में बढ़ते डिजिटल यूजर्स और AI क्षेत्र की संभावनाओं को देखते हुए उठाया गया है. भारत में लगभग 1 अरब इंटरनेट यूजर्स हैं, जो AI तकनीक को अपनाने के लिए एक बड़ा आधार प्रदान करते हैं.

पीएम मोदी ने दी इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी और डारियो अमोदोई की पोस्ट को रिट्वीट करते हुए कहा कि भारत का टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम और टैलेंट AI क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में Anthropic के विस्तार का स्वागत किया जाएगा.

भारत वैश्विक केंद्र बनने की दिशा में बढ़ा आगे

इस बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि भारत जल्द ही AI इनोवेशन और विकास में एक वैश्विक केंद्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. जहां एक ओर Google, OpenAI, DeepSeek, chatgtp और Perplexity जैसे AI प्लेयर्स पहले से मौजूद हैं, वहीं Anthropic का आगमन भारत के टेक सेक्टर के लिए एक नया अध्याय जोड़ेगा. भारत में AI का इस्तेमाल शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और सरकारी सेवाओं के डिजिटलीकरण में अहम भूमिका निभा सकता है.