सीमा-सचिन की तरह एक और लव स्टोरी, इस बार PUBG नहीं Free Fire खेलते हुए बिहार के ऑटो चालक को हुआ प्यार

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के बाद गोरखपुर में फ्री फायर गेम खेलने के दौरान एक युवती को एक ऑटो चालक से प्यार हो गया. जिसके बाद 31 जुलाई को युवती घर से फरार हो गई. लड़की के परिजनों ने इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

Purushottam Kumar

नई दिल्ली: पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन के पास रहने भारत आई सीमा हैदर की मामला थमा भी नहीं था कि तब तक भारतीय महिला अंजू को अपने प्रेमी के पास पाकिस्तान जाने की खबर आई. और अब इसके बाद यूपी के गोरखपुर से एक मामला  सामने आ रहा है. जहां फ्री फायर गेम खेलते-खेलते एक 19 वर्षीय लड़की को सुजीत नामक लड़के से प्यार हो गया. और अब सोमवार से दोनों घर से रफूचक्कर बताए जा रहे हैं. इस मामले में परिजन की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

गेम खेलने के दौरान हुआ प्यार
दरअसल, जिस तरह से पाकिस्तानी महिला सीमा को भारत में रहने वाले सचिन से पबजी खेलने के दौरान प्यार हुआ, वैसे ही गोरखपुर की युवती को बिहार के युवक से फ्री फायर खेलने के दौरान प्यार हुई, और फिर युवती घर से फरार हो गई. युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि  बेटी मोबाइल पर गेम खेलती थी, हमें लगता था कि वह पढ़ रही है. इसलिए किसी ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। हमें क्या पता वह पढ़ाई की जगह रात-रात भर गेम खेल रही है.

ये भी पढ़ें: Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी का ASI सर्वे रहेगा जारी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी, मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज

केस दर्ज, जांच जारी
इस पूरे मामले को लेकर लड़की के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है. पीपी गंज थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की के परिजन की तरफ से दी गई तहरीर में ऑनलाइन गेम के दौरान बहला फुसलाकर अपहरण करने की बात कही गई है.

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों की तलाश जारी है. जांच के क्रम में फिलहाल दोनों की लोकेशन बिहार में मिली है. जानकारी के अनुसार युवक पटना में ऑटो चलाता है. दोनों को पुलिस वापस गोरखपुर लाने की तैयारी कर रही है. दोनों से पूछताछ के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence Update: नूंह में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, अभी भी कर्फ्यू जारी, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही कड़ी नज़र