menu-icon
India Daily
share--v1

अंजू-सीमा की लव स्टोरी में नया मोड़, बच्चों को लेकर अब लिया ये फैसला

Seema-Anju News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर और दूसरी तरफ भारत से पाकिस्तान गई अंजू दोनों ने अपने बच्चो को वापस ले जाने की बात कही है.

auth-image
Purushottam Kumar
अंजू-सीमा की लव स्टोरी में नया मोड़, बच्चों को लेकर अब लिया ये फैसला

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान में इस समय दो प्रेम कहानियां बढ़ी सुर्खियां बटोर रहीं है. वो कहते हैं न कि इश्क का भूत कब किसके सर पर चढ़ जाए  किसी को नहीं पता ऐसा ही प्यार का परवाना भारत और पाकिस्तान की दो शादीशुदा महिलाओं पर चढ़ा. एक तरफ पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर है जो अपने प्यार के खातिर अवैध तरीके चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत के नोएडा स्थित अपने प्रेमी सचिन के गांव आ पहुंची. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की रहने वाली अंजू है जो वीजा लेकर भारत से पाकिस्तान गई है. आपको बता दें, सीमा को पब्जी खेलने के दौरान सचिन से प्यार हुआ था तो वहीं अंजू को फेसबुक के माध्यम से नसरुल्लाह से प्रेम हो गया था.

प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट
इन दोनों की प्रेम कहानी में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. पाकिस्तान से भारत आई सीमा के पति गुलाम हैदर ने कहा है कि वह अपने बच्चों को लेने भारत आएगा. तो वहीं दूसरी तरफ अंजू ने कहा है कि वह भी अपने बच्चों को लेने भारत आएगी. अंजू ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर अपने बच्चों को नहीं छोड़ सकती. अंजू ने आगे कहा कि वह अपने बच्चों को साथ रखकर उनका करियर बनाएंगी.

ये भी पढ़ें: Prayagraj: बहन से छेड़खानी होने पर भाई ने बचाई राखी की लाज, जान दे दी लेकिन…

क्या वाकई में भारत आएगा गुलाम हैदर?
दरअसल 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के मौके पर सीमा हैदर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रही थी इस दौरान सीमा के साथ उसके बच्चे भी हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. यह वीडियो जब गुलाम हैदर ने देखा तो वह बच्चों को वापस पाकिस्तान लाने की बात करने लगा. उसने यह भी कहा कि भारतीय हुकूमत को अवैध तरीके से भारत पहुंचने के लिए सीमा को जेल में डालना चाहिए और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाना चाहिए. गुलाम ने आगे कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह भारत आकर अपने बच्चों को वापस ले जाने को तैयार है.

अंजू ने भी बच्चों को ले जाने की बात कही
भारत से पाकिस्तान गई अंजू थॉमस ने एक भारतीय न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि उसका 20 अगस्त को वीजा खत्म होने वाला था, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने उसका वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया है. अंजू ने बताया है कि उसने अभी नसरुल्लाह से शादी नहीं की है, अभी दोनों की सगाई हुई है. अंजू ने आगे कहा कि उसको अपने बच्चों की बहुत याद आती है, उसने अभी भारत नहीं  छोड़ा है वह अपने बच्चों को लेने भारत आएगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'नीतीश के पास न दल, न इमेज, संयोजक कैसे बनाया जाए', प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज