menu-icon
India Daily

महिला SI को पहले दी गाली, फिर नोचे बाल; नशे में धुत लड़कों की करतूत का वीडियो आया सामने, नेता के घर में छिपे मिले

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम  शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां नशे में धुत कुछ युवकों ने मंगलवार को महिला सब-इंस्पेक्टर (एसआई) बी. देवी पर पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए नौ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

garima
Edited By: Garima Singh
महिला SI को पहले दी गाली, फिर नोचे बाल; नशे में धुत लड़कों की करतूत का वीडियो आया सामने, नेता के घर में छिपे मिले
Courtesy: X

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम  शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां नशे में धुत कुछ युवकों ने मंगलवार को महिला सब-इंस्पेक्टर (एसआई) बी. देवी पर पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए नौ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर मारिजुआना के नशे में थे. 

इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी महिला अधिकारी के बाल खींचते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं. घटना के बाद एसआई को मामूली चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी है. 

महिला डांसरों से दुर्व्यवहार रोकने पर हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना उस समय हुई जब एक स्थानीय मेले में 'डांस बेबी डांस' कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान कुछ युवकों ने स्टेज पर मौजूद महिला डांसरों के साथ अभद्र व्यवहार किया और बदसलूकी करने लगे. 

उस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर बी. देवी ने हस्तक्षेप कर माहौल को नियंत्रित करने की कोशिश की. लेकिन बदमाशों ने उन पर ही हमला कर दिया. 

बदमाश वाईएसआरसीपी के युवा नेता के घर में थे छिपे

घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई और तेजी से छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी वाईएसआरसीपी के एक युवा नेता के घर में छिपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अभी भी फरार है. फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. 

कड़ी कार्रवाई की तैयारी में पुलिस प्रशासन

पुलिस ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह की घटनाएं समाज में कानून व्यवस्था को चुनौती देती हैं, जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.