menu-icon
India Daily

Ambala Accident: शरीर से अलग हुआ पैर, आंखें निकल गई बाहर, अंबाला में दूधिया की दर्दनाक मौत

Ambala Accident: हरियाणा के अंबाला में टक्कर के बाद एक मर्सिडीज कार ने दूधिए को कई मीटर तक घसीटा. हादसा इतना भीषण था कि उनके शरीर से कई हिस्से अलग हो गए.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Ambala Accident

Ambala Accident: हरियाणा के अंबाला जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां अंबाला कैंट में तेज रफ्तार मर्सिडीज कार टक्कर के बाद दूधिया को कई मीटर तक घसीटते हुए ले गई. हादसे में दूधिया का एक पैर कटकर अलग हो गया और आंखें बाहर निकल गई. घायल दूधिए की मौके पर ही मौत हो गई है. 

ये घटना बीते रविवार देर रात अंबाला कैंट-जगाधरी रोड पर महेश नगर थाना क्षेत्र की है. हादसे के चश्मदीदों का दावा है कि मर्सिडीज कार 150 से ज्यादा की रफ्तार में थी. हादसे के बाद आरोपी अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है. मरने वाले शख्स कीपहचान पिलखनी के रहने वाले गुरमेज सिंह (50) के रूप में हुई है. 

जानें पूरा मामला? 

पिलखनी गांव निवासी गुरमेज सिंह दूध बेचने के काम करते थे. पूजा विहार महेश नगर में रहने वाले उनके चाचा भी दूधिया का काम करते है. दोनों अपनी-अपनी बाइकों पर रविवार रात करीब सवा 10 बजे दूध बेचकर वापस घर जा रहे थे. वापस लौटते समय दोनों लोग एक दुकान पर बर्फ लेने के लिए रुके थे. सड़क पार करके गुरमेज सिंह दूसरी ओर जा रहे थे. तभी रामपुर मोड़ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने उन्हेें टक्कर मार दी.  

 

सम्बंधित खबर