menu-icon
India Daily

कमरे में खोदा गड्ढा, किराए पर लिए खेत में सुरंग बनाकर इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से तेल चुरा रहे थे चोर, ऐसे खुला राज

राजस्थान के अलवर जिले में चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां चोरों ने इंडियन ऑयल (IOCL) की भूमिगत पाइपलाइन से बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी करने की साजिश को अंजाम दिया. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
alwar iocl
Courtesy: x

राजस्थान के अलवर जिले में चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां चोरों ने इंडियन ऑयल (IOCL) की भूमिगत पाइपलाइन से बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी करने की साजिश को अंजाम दिया. 

चोरों ने शाहजहांपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के टोल प्लाजा के पास एक प्लॉट किराए पर लेकर इसके नीचे एक पक्की सुरंग तैयार की. इस सुरंग के जरिए पाइपलाइन तक पहुंचकर वाल्व लगाकर तेल चुराया गया. 

सुरंग बनाकर की गई पाइपलाइन से चोरी

बता दें एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने इस मामले का खुलासा किया. जांच अधिकारियों ने बताया कि चोरों ने किराए पर लिए गए प्लॉट में गहराई तक सुरंग बनाकर इसे सीमेंट की मजबूत टाइलों से पक्का किया था. इस पाइपलाइन के माध्यम से गुजरात से हरियाणा के पानीपत तक क्रूड ऑयल सप्लाई हो रही थी. चोरों ने सुरंग के माध्यम से पाइपलाइन तक पहुंचकर वाल्व लगाकर तेल चोरी की. 

प्रेशर गिरने से हुआ शक

एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि 26 दिसंबर को क्रूड ऑयल सप्लाई लाइन के प्रेशर में अचानक गिरावट आई. कंपनी प्रबंधन ने इस स्थिति की जांच शुरू की, जिसमें शाहजहांपुर टोल प्लाजा के पास तेल चोरी होने का मामला सामने आया. 

पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई

तेल चोरी की घटना की पुष्टि होने के बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के रेवाड़ी कार्यालय के सह-प्रबंधक हेमंत कुमार ने शाहजहांपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.  इसके बाद शाहजहांपुर थाना प्रभारी पुखराज मीना ने इस मामले को जयपुर एसओजी को सौंप दिया. मंगलवार को एसओजी टीम के डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज स्थानीय पुलिस के साथ जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. 

किराए पर लिए गए खेत से जुड़ा मामला

शिकायत में बताया गया कि शाहजहांपुर निवासी कैलाश चंद के खेत को चोरों ने ऑयल चोरी की योजना के तहत किराए पर लिया था. इस खेत में चोरों ने बाउंड्री बनाकर इसके नीचे सुरंग खोदी और तेल चुराने का बड़ा नेटवर्क तैयार किया. इस तरह मामले का खुलासा हुआ.