चर्चित प्रिया सिंह हिट एंड रन मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल हुईं दोनों गाड़ियां भी बरामद
महाराष्ट्र के चर्चित प्रिया सिंह हिट एंड रन मामले में सभी तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
Priya Singh Hit And Run Case: महाराष्ट्र के चर्चित प्रिया सिंह हिट एंड रन मामले में सभी तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों आरोपियों को कसारवाडवली पुलिस ने हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए आरोपियों में प्रिया सिंह का कथित बॉयफ्रेंड अश्वजीत गायकवाड, रोमिल पाटिल और सागर शेल्के शामिल हैं.
घटना में इस्तेमाल की गईं दो गाड़ियां भी जब्त
इससे पहले आज विरोधी पक्ष के नेता अंबादास दानवे पीड़िता से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया गया तो नागपुर अधिवेशन में मुद्दा उठाया जाएगा. कासवडवली पुलिस ने घटना के समय उपयोग की गईं दो गाड़ियों एक स्कॉर्पियो और एक लैंड रोवर को भी जब्त किया है.
कल थाने कोर्ट में होगी पेशी
एक पुलिस अधिकारी अमर सिंह यादव ने बताया कि एसआईटी गठित होने के बाद टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर घटनास्थल को खंगाला गया और प्रिया सिंह मामले के तीनों आरोपियों को IPC की धारा 323, 279, 338, 504 और 34 के तहत कासरवडवली पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि कल तीनों आरोपियों को थाने कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष है अश्वजीत
बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के एमडी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ पर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और उसकी प्रेमिका प्रिया सिंह ने उसे कार से कुचलकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया था. अश्वजीत बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष भी है. पीड़िता ने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए थे.
प्रिया ने पुलिस पर भी लगाए आरोप
प्रिया ने कहा था कि बीती रात कुछ पुलिसकर्मी उनके पास आए थे और उन पर एक कागज पर साइन करने का दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. मैंने ऐसा करने से मना कर दिया क्योंकि मेरे पास कोई वकील नहीं था और मेरे परिवार का भी कोई सदस्य उस वक्त मेरे पास नहीं था. पुलिस वाले मुझसे कह रहे थे कि कल का कल देख लेना लेकिन अभी साइन कर दो. जब मैंने साइन नहीं किये तो वे नाराज होकर वहां से चले गए.