राष्ट्रवादी नहीं बल्कि 'राष्ट्र-विवादी' है... वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर चर्चा के दौरान अखिलेश का भाजपा पर बड़ा अटैक
लोकसभा में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुई विशेष चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला.
नई दिल्ली: लोकसभा में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुई विशेष चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हर उस चीज को अपना बताने की कोशिश करती है, जिससे उसे राजनीतिक फायदा मिल सकता है.
सपा प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के लोग हर चीज का श्रेय लेना चाहते हैं, चाहे वह उनकी नीतियों या इतिहास से जुड़ी न हो. उन्होंने कहा कि भाजपा के शुरुआती दिनों में भी पार्टी के अंदर इस बात पर विवाद था कि वे धर्मनिरपेक्ष समाजवाद के रास्ते पर चलेंगे या नहीं.