'गिद्ध जैसा व्यवहार ठीक नहीं...', अजित पवार की मौत पर ममता बनर्जी ने खड़े किए सवाल तो BJP ने किया पलटवार
ममता बनर्जी ने कहा कि हाल के दिनों में यह चर्चा चल रही थी कि अजित पवार भारतीय जनता पार्टी से अलग होने पर विचार कर रहे थे. इसके साथ ही एनसीपी के दोनों गुटों के फिर से एक होने की अटकलें भी लगाई जा रही थी.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया है. इस हादसे को लेकर राजनीतिक दलों से जुड़े लोग दुख जता रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विमान दुर्घटना की खबरों पर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने इस पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की है. ममता बनर्जी का कहना है कि इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं और इसकी निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है. उन्होंने संकेत दिया कि इस मामले में किसी साजिश की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
अखिलेश यादव ने जांच की मांग की
वही, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पूरे घटनाक्रम पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि जो भी घटना सामने आई है, वह बेहद पीड़ादायक है. उन्होंने पवार परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार को मामले की पूरी जांच कर सच्चाई सामने लानी चाहिए.