menu-icon
India Daily

दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी! राजधानी की साफ हुई हवा, हटाई गईं GRAP-3 की पाबंदियां

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहले से बेहतर है. वायु की गुणवत्ता साफ होने के चलते GRAP 3 की सभी पाबंदियों को हटा लिया गया है. बता दें, पिछले कई महीने से दिल्ली की हवा बदतर स्थिति में दर्ज की गई थी.

garima
Edited By: Garima Singh
Air quality of capital Delhi
Courtesy: x

Air quality of Delhi: दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहले से बेहतर है. वायु की गुणवत्ता साफ होने के चलते GRAP 3 की सभी पाबंदियों को हटा लिया गया है. बता दें, पिछले कई महीने से दिल्ली की हवा बदतर स्थिति में दर्ज की गई थी.

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अर्थात CAQM के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 131 के आस-पास दर्ज किया गया. जिसके बाद सोमवार को भी प्रदूषण में सुधार हुआ. सोमवार को दिल्ली के अधिकांश इलाकों का AQI 117 के आस-पास रहा, जो प्रदूषण के लिहाज से मध्यम स्तर का है. जिसके बाद ही GRAP-3 की पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया.