टेकऑफ के लिए तैयार थी फ्लाइट तभी..., हैदराबाद एयरपोर्ट पर पायलट के एक सही फैसले ने बचाई यात्रियों की जान
हैदराबाद एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में टेकऑफ के दौरान तकनीकी खराबी सामने आई. पायलट की सतर्कता से 137 यात्रियों की जान बच गई और बड़ा हादसा टल गया.
हैदराबाद: हैदराबाद के शमशाबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया. सिलीगुड़ी जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट टेकऑफ के लिए रनवे पर पूरी गति पकड़ चुकी थी, तभी पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का संकेत मिला. समय रहते सतर्कता दिखाते हुए पायलट ने उड़ान भरने का फैसला टाल दिया और विमान को सुरक्षित रूप से वापस टर्मिनल की ओर मोड़ दिया.
यह घटना उस समय हुई जब विमान टेकऑफ की अंतिम प्रक्रिया में था. पायलट को कॉकपिट के डैशबोर्ड पर तकनीकी अलर्ट दिखाई दिया. नियमों के अनुसार पायलट ने तुरंत एहतियाती कदम उठाए और रनवे पर ही विमान को नियंत्रित किया. तेज रफ्तार में दौड़ रहे विमान को रोकना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पायलट की सूझबूझ और अनुभव ने संभावित खतरे को टाल दिया.
विमान में कितने यात्री थे सवार?
विमान में कुल 137 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की. घटना के बाद यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा, लेकिन कोई भी घायल नहीं हुआ.
एअर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से बताया गया कि तकनीकी खराबी का पता चलते ही मानक सुरक्षा प्रक्रिया का पालन किया गया. विमान को टर्मिनल पर लाने के बाद इंजीनियरों की टीम ने जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में तकनीकी सिस्टम में गड़बड़ी की आशंका जताई गई है.
कब मिलेगी दोबारा उड़ान की अनुमति?
पूरी जांच के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान की अनुमति दी जाएगी. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यदि पायलट समय रहते फैसला नहीं लेते तो रनवे पर बड़ा हादसा हो सकता था. पायलट की त्वरित प्रतिक्रिया ने न केवल यात्रियों की जान बचाई बल्कि एयरपोर्ट संचालन को भी बड़े संकट से बचा लिया.
यात्रियों के लिए क्या की गई व्यवस्था?
इस घटना के कारण कुछ समय के लिए उड़ान संचालन प्रभावित हुआ, लेकिन स्थिति को जल्द ही सामान्य कर लिया गया. एयरलाइन ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की. यात्रियों ने पायलट और क्रू की सतर्कता की सराहना की.
और पढ़ें
- असम में तेज भूकंप के झटके, पूर्व के कई राज्यों में डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.1 रही तीव्रता
- Aaj Ka Mausam: भीषण ठंड की गिरफ्त में उत्तर भारत, दिल्ली-यूपी में शीतलहर का कहर, आज पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट
- सोमवार से उत्तर भारत में शीत लहर का दौर शुरू, IMD ने 5 जनवरी के लिए जारी की घने कोहरे की चेतावनी