Nafe Singh Rathee Murder Case: हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब हरियाणा पुलिस ने नफे सिंह राठी हत्याकांड में पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गाड़ी चालक और नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज कराये गए बयान में इन दोनों ने बताया कि हमलावरों ने बोला कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं. इनके घर जाकरबता देना कि नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, सतीश राठी आदि के खिलाफ कभी भी अदालत गए तो सारे परिवार को जान से मार देंगे.
थाना लाइनपार प्रभारी संदीप ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने चालक राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र शतीश राठी, पोते गौरव और राहुल के साथ पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है.
इस वारदात के मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
वहीं नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी का कहना है "हम पुलिस और प्रशासन से सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हैं. मेरे पिता 5 साल से सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे. सीआईडी से लगातार इनपुट मिल रहे थे. मेरे पिता सरकार के खिलाफ मुद्दे उठाते रहे और यही कारण है कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मेरे पिता की मृत्यु के बाद उनके शरीर को लगभग 3:30 बजे शवगृह भेज दिया गया और लगभग 4 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई. हम अपने पिता का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे जब तक कि एफआईआर में दर्ज नाम वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती और हमें सुरक्षा नहीं मिल जाती. मुझे लगता है कि स्थानीय राजनेता इसमें शामिल हैं."
#WATCH | Bahadurgarh: Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee's son Jitendra Rathee says "After my father's death, his body was shifted to the mortuary at around 3-3:30 am and an FIR was registered at around 4 am. We will not perform the last rites of my father until the names of… pic.twitter.com/ulLUlwIO0P
— ANI (@ANI) February 26, 2024
हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. उनके साथ एक पार्टी कार्यकर्ता जय किशन की भी हत्या हुई है. हमलावरों ने उनकी एसयूवी को गोलियों से छलनी कर दिया. इस हमले में राठी द्वारा सुरक्षा के लिए रखे गए तीन निजी बंदूकधारी भी घायल हो गए.