Bihar IAS Transfer: बिहार में सियासी उठा-पटक की अटकलों के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें पटना डीएम का नाम भी शामिल है. शीर्षत कपिल अशोक को पटना का नया डीएम बनाया गया है. वहीं, सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का डीएम बनाया गया है. आपको बताते चलें, तबादले की इस सूची में उन अधिकारियों का भी नाम शामिल है जिन्हें हाल ही में प्रोन्नति करके आईएएस बनाया गया था.
सीएम नीतीश कुमार के आप्त सचिव मो. मकसूद आलम को अगले आदेश तक गोपालगंज का समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट -2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें गोपालगंज जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है.
Bihar government transfers 45 officers of Bihar Administrative Service. pic.twitter.com/1AfctRfb2F
— ANI (@ANI) January 26, 2024
चन्द्रशेखर सिंह को अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन (जीविका) प्रोत्साहन सोसाइटी सह राज्य मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण जीवकोपार्जन सह आयुक्त स्व-रोजगार, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना / प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पथ विकास निगम, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
रजनीकान्त, मुख्य महाप्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, लखीसराय के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा 20 के तहत उन्हें लखीसराय जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है.