Harbhajan Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने बजट को लेकर बयान दिया है. ऐसा पहली दफा है जब हरभजन ने राजनीतिक बयान दिया है. इससे पहले वह राजनीतिक बयान देने से बचते थे. यहां तक ये भी चर्चा थी कि वह आदमी पार्टी छोड़ सकते हैं. लेकिन अब बजट को लेकर उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी के साथ खड़े हैं. इस बार का बजट संतोषजनक नहीं है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हरभजन सिंह पहली दफा नेताओं के अंदाज में बात करते दिखे. उन्होंने अमृतसर एयरपोर्ट को लेकर अपनी बात रखी. उनका कहना है कि पिछले तीन दिनों से वह प्रश्नकाल घंटे में अपनी नोटिस दे रहे हैं लेकिन उन्हें बोलने का मौका तक नहीं मिला.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा- बजट को लेकर मैंने भगवंत मान और अन्य बड़े नेताओं के बयान पढ़े. उनके बयान सही हैं. क्योंकि बजट उतना संतोषजनक नहीं है. मैं अपनी पार्टी के साथ खड़ा हूं. जो किसान विरोध में बैठे हैं, उनके लिए क्या है? मुझे नहीं लगता कि इस बजट से एक या दो राज्यों को छोड़कर अन्य राज्यों को फायदा हुआ हो?"
#WATCH | Rajya Sabha MP Harbhajan Singh says, "In the last three days, I have submitted a notice for the question hour but I didn't get the opportunity to speak. My issue was to expand Amritsar airport. Since there is no direct flight from Amritsar to America or Canada, the… pic.twitter.com/tc7d5wHcwj
— ANI (@ANI) July 25, 2024
हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें राज्यसभा में बोलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा- "पिछले तीन दिनों में मैंने प्रश्नकाल के लिए नोटिस दिया है, लेकिन मुझे बोलने का मौका नहीं मिला. मेरा मुद्दा अमृतसर एयरपोर्ट का विस्तार करने का था. चूंकि अमृतसर से अमेरिका या कनाडा के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है. इसलिए पंजाब के लोगों को पहले दिल्ली आना पड़ता है. इस रूट पर और उड़ानें शुरू करने के लिए भारत और कनाडा के बीच जो समझौता हुआ था, उसमें अमृतसर का कहीं भी जिक्र नहीं था."