menu-icon
India Daily

'बजट संतोषजनक नहीं है, मैं अपनी पार्टी के साथ खड़ा हूं...', पहली बार नेताओं वाले अंदाज में दिखे हरभजन सिंह

Harbhajan Singh: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पहली दफा राजनीतिक बयान दिया है. आप से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने बजट को लेकर कहा कि यह बजट संतोषजनक नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस बजट से एक या दो से अधिक राज्यों को फायदा हुआ हो? हरभजन ने इससे पहले ऐसा राजनीतिक बयान नहीं दिया है. उन्होंने पहली बार कहा कि वह अपनी पार्टी आम आदमी पार्टी के साथ खड़े हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Harbhajan singh
Courtesy: Social Media

Harbhajan Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने बजट को लेकर बयान दिया है. ऐसा पहली दफा है जब हरभजन ने राजनीतिक बयान दिया है. इससे पहले वह राजनीतिक बयान देने से बचते थे. यहां तक ये भी चर्चा थी कि वह आदमी पार्टी छोड़ सकते हैं. लेकिन अब बजट को लेकर उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी के साथ खड़े हैं. इस बार का बजट संतोषजनक नहीं है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हरभजन सिंह पहली दफा नेताओं के अंदाज में बात करते दिखे. उन्होंने अमृतसर एयरपोर्ट को लेकर अपनी बात रखी. उनका कहना है कि पिछले तीन दिनों से वह प्रश्नकाल घंटे में अपनी नोटिस दे रहे हैं लेकिन उन्हें बोलने का मौका तक नहीं मिला.    

"बजट असंतोषजनक मैं अपनी पार्टी के साथ", बोले हरभजन सिंह

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा- बजट को लेकर मैंने भगवंत मान और अन्य बड़े नेताओं के बयान पढ़े. उनके बयान सही हैं. क्योंकि बजट उतना संतोषजनक नहीं है. मैं अपनी पार्टी के साथ खड़ा हूं. जो किसान विरोध में बैठे हैं, उनके लिए क्या है? मुझे नहीं लगता कि इस बजट से एक या दो राज्यों को छोड़कर अन्य राज्यों को फायदा हुआ हो?"

हरभजन बोले - नहीं मिला बोलने का मौका

हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें राज्यसभा में बोलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा- "पिछले तीन दिनों में मैंने प्रश्नकाल के लिए नोटिस दिया है, लेकिन मुझे बोलने का मौका नहीं मिला. मेरा मुद्दा अमृतसर एयरपोर्ट का विस्तार करने का था. चूंकि अमृतसर से अमेरिका या कनाडा के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है. इसलिए पंजाब के लोगों को पहले दिल्ली आना पड़ता है. इस रूट पर और उड़ानें शुरू करने के लिए भारत और कनाडा के बीच जो समझौता हुआ था, उसमें अमृतसर का कहीं भी जिक्र नहीं था."      


Icon News Hub