पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अब लोकसभा के सांसद हैं. आज संसद में चर्चा के दौरान उन्होंने पंजाब के खड़ूर साहिब से सांसद चुने गए अमृतपाल सिंह के समर्थन में आवाज उठाई. कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 20 लाख लोगों ने अमृतपाल को सांसद चुना है और उस पर NSA लगाकर जेल में रखा गया है, यह भी एक तरह की इमरजेंसी है. अमृतपाल सिंह को खालिस्तान समर्थकों को उकसाने और एक थाने पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हाल ही में शपथ दिलाने के लिए अमृतपाल को एक दिन के लिए दिल्ली लाया गया था. सांसद पद की शपथ दिलाने के बाद अमृतपाल सिंह को फिर से असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया.
पूर्व सीएम और मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने इमरजेंसी के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा, 'देश में आज जो अनडिक्लेयर्ड इमरजेंसी है उसका क्या है? इमरजेंसी ये भी है कि एक मशहूर नौजवान, जो एक मशहूर सिंगर था. उसे गोली मार दी गई. आज तक सिद्धू मूसेवाला के परिवार को इंसाफ नहीं मिला, वो दर-दर भटक रहे हैं. इमरजेंसी यह भी है कि विपक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय एजेंसियां छोड़ दी जाती हैं. उनको अंदर रखा जाता है. इमरजेंसी ये भी है कि हजारों किसान अपनी मांग रखते हैं तो उन्हें खालिस्तानी कहा जाता है.'
अमृतपाल के लिए चन्नी ने उठाई आवाज
चरणजीत सिंह चन्नी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, '20 लाख लोगों द्वारा उसे सांसद चुना गया. उस पर एनएसए लगाकर उसे अंदर रखा हुआ है. उसकी लोकसभा के लोगों की बात यहां नहीं रख पा रहे हैं. ये भी एक इमरजेंसी है. इमरजेंसी ये भी है कि हरियाणा में बॉर्डर पर पक्के जाम लगा दिए गए हैं और किसान यहां तक आ नहीं पा रहे हैं, उनसे मिला नहीं जा रहा है.' इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी में गए नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि आपको गद्दारी का फल मिला है, उसकी फीलिंग ले लो.
चन्नी ने आगे कहा, 'इमरजेंसी ये भी है कि देश का एक राज्य मणिपुर डेढ़ साल से जल रहा है और उसको अपने हाल पर छोड़ दिया गया है.' संसद में ही चन्नी की बहस कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए रवनीत सिंह बिट्टू से भिड़ गए. इस पर बिट्टू ने कहा, 'मेरे दादाजी सरदार बेअंत सिंह ने देश के लिए कुर्बानी दी, कांग्रेस के लिए नहीं. ये चन्नी पंजाब का सबसे अमीर और सबसे भ्रष्ट आदमी है, ये हजारों करोड़ का मालिक है.'