Aam Aadmi Party BRICS Chamber: आम आदमी पार्टी (आप) को अब ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ब्रिक्स सीसीआई) में भी जगह मिल गई है. गुरुवार को ब्रिक्स सीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया और "आप" की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ को अपने महिला विंग का सह-अध्यक्ष बनाया. यह जिम्मेदारी प्रियंका को 2025 से 2027 तक के लिए दी गई है.
उनकी इस नियुक्ति पर ब्रिक्स सीसीआई ने खुशी जताई है और कहा है कि प्रियंका की नेतृत्व क्षमता और महिलाओं को सशक्त बनाने की उनकी प्रतिबद्धता के कारण उन्हें यह महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है.
ब्रिक्स सीसीआई ने एक पत्र जारी करके प्रियंका कक्कड़ को इस नियुक्ति की जानकारी दी. इस पत्र में बताया गया कि ब्रिक्स सीसीआई एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, मिस्र, इथियोपिया, संयुक्त अरब अमीरात और इंडोनेशिया जैसे देशों के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देता है. यह संगठन व्यवसायों को प्रोत्साहन देता है, नए विचारों को समर्थन देता है और नेटवर्किंग के मौके प्रदान करता है.
पिछले दस सालों में ब्रिक्स सीसीआई ने बहुत प्रगति की है. इसने नए अध्याय शुरू किए, कई सदस्यों को जोड़ा और बड़े संगठनों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की हैं. पत्र में प्रियंका से कहा गया कि उनकी नेतृत्व क्षमता, समावेशिता के प्रति जुनून और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पण उन्हें इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त बनाता है.
सह-अध्यक्ष के तौर पर वह महिला विंग की रणनीति बनाने, नई महिला नेताओं का मार्गदर्शन करने और ब्रिक्स देशों में समान अवसरों वाला माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी. यह नियुक्ति दो साल के लिए है, जो 2025 से 2027 तक चलेगी. ब्रिक्स सीसीआई को भरोसा है कि प्रियंका के आने से महिला विंग का प्रभाव और मजबूत होगा. संगठन ने प्रियंका से उनके स्वीकृति पत्र का इंतजार करने की बात भी कही है.