menu-icon
India Daily

AK को बेल मिलने से बौखलाई है बीजेपी, स्वाति BJP के षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा- आतिशी

AAP Press Conference: आम आदमी पार्टी की ओर से आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि स्वाति मालीवाल बीजेपी की साजिश का चेहरा और मोहरा हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को फंसाने की साजिश थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Atishi
Courtesy: AAP

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से हुई कथित मारपीट के मामले में पार्टी की ओर आतिशी ने कहा है कि यह पूरा मामला अरविंद केजरीवाल को फंसाने के षड्यंत्र से जुड़ा है. स्वाति मालीवाल के बारे में आतिशी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को फंसाने की साजिश की गई है और स्वाति इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा हैं. आतिशी ने कहा कि जिस वक्त स्वाति मालीवाल सीएम आवास पर पहुंची थीं, उस वक्त अरविंद केजरीवाल घर पर नहीं थे. आतिशी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने जबरन घर में घुसने की कोशिश की और बिभव कुमार ने उन्हें रोका तो उनसे ऊंची आवाज में बहस शुरू कर दी.

आतिशी ने इस पूरे मामले पर AAP का पक्ष रखते हुए कहा कि यह बीजेपी की ओर से अरविंद केजरीवाल को फंसाने की साजिश है. आतिशी ने कहा, 'अच्छी बात तो यह रही कि उस वक्त अरविंद केजरीवाल घर पर नहीं थे.' उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल बिना अपॉइंटमेंट के ही अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई थीं और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो उनसे ही उलझ गईं. इसी के बाद सुरक्षाकर्मियों ने बिभव कुमार को फोन किया और बिभव ने भी वही बात कही कि बिना अपॉइंटमेंट के आप मुलाकात नहीं कर सकती हैं.

'जबरन सीएम हाउस में घुस रही थीं स्वाति मालीवाल'

आज वायरल हुए वीडियो का हवाला देते हुए आतिशी ने कहा कि देखा जा सकता है कि स्वाति मालीवाल सुरक्षाकर्मियों से बदतमीजी कर रही हैं. आतिशी ने कहा, 'आतिशी को पहले विजिटर रूम में बिठाया गया था लेकिन वह कुछ देर वहां रुकने के बाद जबरन सीएम हाउस के ड्राइंग रूम में घुस गईं. इतना ही नहीं, उन्होंने घर के अंदरूनी हिस्से में भी जाने की कोशिश की जिसके बाद बिभव कुमार उनके सामने खड़े हो गए.'

आतिशी ने आरोप लगाए हैं कि बीजेपी ने स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा ताकि उन्हें फंसाया जा सके. आतिशी ने कहा, 'जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है तब से बीजेपी बौखलाई हुई है और इसी बौखलाहट में उसने एक साजिश रची. इसी साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर 13 मई को सुबह-सुबह भेजा गया. इस षड्यंत्र का इरादा था अरविंद केजरीवाल जी पर आरोप लगाना, स्वाति मालीवाल जी इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा थीं.'

आतिशी ने कहा, 'स्वाति 13 मई को बिना अपॉइंटमेंट लिए सीएम आवास पहुंचीं. उस समय मुख्यमंत्री उपलब्ध नहीं थे इसलिए वह बच गए. फिर स्वाति मालीवाल जी ने बिभव कुमार पर आरोप लगाए. आज एक वीडियो सामने आया है जिसने स्वाति मालीवाल जी के झूठ को पूरे देश के सामने रख दिया है. उनकी शिकायत में स्वाति कहती हैं कि उनको बेरहमी से पीटा गया और उस पिटाई के बाद उनसे बोला नहीं जा रहा था. उन्होंने लिखा है कि उनके कपड़े फाड़े गए लेकिन जो आज वीडियो सामने आया है, वह इस शिकायत के बिल्कुल विपरीत सच दिखाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वाति मालीवाल जी ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हुई हैं.'