BMC चुनाव में AAP ने सभी 227 सीटों अकेले लड़ने का किया ऐलान, 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

आम आदमी पार्टी बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी और सभी 227 वार्डों में उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.

@AAPMumbai x account
Km Jaya

मुंबई: आम आदमी पार्टी ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने साफ किया है कि वह बीएमसी चुनाव अपने दम पर लड़ेगी और किसी भी राजनीतिक गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी. आम आदमी पार्टी सभी 227 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारेगी. इस घोषणा के साथ ही पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है.

पार्टी नेताओं ने कहा कि मुंबई देश का आर्थिक केंद्र होने के बावजूद बदहाल स्थिति में है. बीएमसी का सालाना बजट 74,447 करोड़ रुपये है, जो एशिया में सबसे बड़ा बजट माना जाता है. इसके बावजूद मुंबईकरों को बुनियादी सुविधाएं ठीक से नहीं मिल पा रही हैं. पार्टी का आरोप है कि मुंबई के नागरिक देश में सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं लेकिन बदले में घटिया सार्वजनिक सेवाएं मिलती हैं.

देखें लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने और क्या लगाए आरोप?

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीएमसी भ्रष्टाचार और अयोग्यता का केंद्र बन चुकी है. नगर निगम के स्कूल लगातार बंद हो रहे हैं और शिक्षा की गुणवत्ता गिरती जा रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं लगभग न के बराबर हैं और सरकारी अस्पतालों पर अत्यधिक दबाव है. पार्टी ने यह भी कहा कि BEST बसों की संख्या जानबूझकर घटाई गई है ताकि इस सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को कमजोर किया जा सके.

 व्यवस्थाओं को लेकर उठाए गंभीर सवाल?

कचरा निस्तारण की व्यवस्था को लेकर भी पार्टी ने गंभीर सवाल उठाए हैं. आप का कहना है कि शहर में चारों ओर गंदगी फैली हुई है और दुनिया की सबसे महंगी रियल एस्टेट भी कचरे से घिरी हुई हैं. पर्यावरण को लेकर पार्टी ने कहा कि पेड़ों की संख्या तेजी से घट रही है जिससे प्रदूषण बढ़ गया है. मुंबई का AQI स्तर कई बार दिल्ली जितना खराब हो चुका है, जबकि यह शहर समुद्र के किनारे बसा हुआ है.

पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि मुंबई दुनिया का एकमात्र बड़ा शहर है जहां बिना ट्रीट किया गया सीवेज सीधे समुद्र में छोड़ा जाता है. इसके अलावा पिछले चार वर्षों से बीएमसी बिना चुने हुए जनप्रतिनिधियों के चल रही है. पार्टी ने दावा किया कि 90 हजार करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट घटकर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है.

पार्टी ने क्या किया दावा?

आम आदमी पार्टी ने कहा कि मुंबई को अब सिर्फ विकल्प नहीं बल्कि समाधान की जरूरत है. पार्टी ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के नेतृत्व में दिल्ली और पंजाब में बिना भ्रष्टाचार के शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली जैसी सेवाएं बेहतर की गई हैं. पार्टी ने कहा कि भ्रष्ट और अयोग्य लोगों को हटाने के लिए शहर को झाड़ू की जरूरत है.

महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 नगर निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना 16 जनवरी को की जाएगी. इन चुनावों में कुल 2,869 सीटों के लिए मतदान होगा, जिनमें बीएमसी की 227 सीटें शामिल हैं.