Aaj ki Taza Khabar 30 january 2024: झारखंड भाजपा ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ईडी की कार्रवाई के डर से पिछले 18 घंटों से फरार हैं. साथ ही कहा है कि हेमंत सोरेन की पत्नी सीएम की कुर्सी संभाल सकती हैं.
सूडान के अबेई में संयुक्त राष्ट्र के शांतिदूतों, महिलाओं और बच्चों समेत 50 से अधिक लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. घटना विवादित सूडान-दक्षिण सूडान सीमा क्षेत्र के अबेई इलाके की बताई जा रही है. उधर, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार में एनडीए क्लीन स्वीप करेगा.
लैंड फॉर जॉब घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी की 'गौशाला' में काम करने वाले एक कर्मचारी ने अकूत संपत्ति इकट्ठी की है. उधर आज लालू के बेटे तेजस्वी से पूछताछ होगी. उत्तर भारत के कई हिस्सों में पड़ी रही कड़कड़ाती ठंड से लोग बेहाल है. आए दिन मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है.
1. झारखंड के मुख्यमंत्री 'लापता', अब सीएम की कुर्सी संभालेंगी हेमंत सोरेन की पत्नी
भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी जल्द ही उनका पद संभाल सकती हैं. उन्होंने कहा कि सोरेन ने अपनी पार्टी जेएमएम के अपने समर्थकों और अन्य सहयोगी विधायकों को अपने 'सामान और बैग' के साथ रांची पहुंचने के लिए बुलाया है. भाजपा की झारखंड इकाई ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ईडी की कार्रवाई के डर से पिछले 18 घंटों से फरार हैं.
2. सूडान के अबेई में महिलाओं और बच्चों समेत 52 लोगों की हत्या
सूडान के अबेई में संयुक्त राष्ट्र के शांतिदूतों, महिलाओं और बच्चों समेत 50 से अधिक लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. घटना विवादित सूडान-दक्षिण सूडान सीमा क्षेत्र के अबेई इलाके की बताई जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि 2021 के बाद से सीमा विवाद से संबंधित घटनाओं में ये सबसे बड़ा और घातक हमला है. घटना को लेकर अबेई के सूचना मंत्री बुलिस कोच ने सोमवार को कहा कि दक्षिण सूडान के वार्रैप राज्य के सशस्त्र युवक भारी संख्या में शनिवार को अबेई पहुंचे थे.
3. राबड़ी देवी की गौशाला का नौकर करता था रिश्वत का 'कलेक्शन'
लैंड फॉर जॉब घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी की 'गौशाला' में काम करने वाले एक कर्मचारी ने अकूत संपत्ति इकट्ठी की है. ये नौकर रेलवे में नौकरी पाने वाले लोगों से रिश्वत के पैसे इकट्ठे करता था. फिर बाद में इसे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी हेमा यादव को ट्रांसफर करता था. ईडी ने यह भी कहा कि एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड फर्जी कंपनियां थीं, जिन्हें लालू प्रसाद यादव के परिवार के लोगों से पैसा मिलता था.
4. 'बिहार में क्लीन स्वीप करेगा NDA', प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार में एनडीए क्लीन स्वीप करेगा. नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के एक दिन बाद प्रशांत किशोर ने ये भविष्यवाणी की है. बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में NDA ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 39 पर जीत हासिल की थी. महागठबंधन से सिर्फ कांग्रेस ने एक सीट जीती थी.
5. दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट, घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी
उत्तर भारत के कई हिस्सों में पड़ी रही कड़कड़ाती ठंड से लोग बेहाल है. आए दिन मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से देश के कुछ हिस्सों में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में आए दिन गिरावट देखने को मिल रही है. आज के मौसम की अगर हम बात करें तो आज भी देश के कुछ हिस्सों में बारिश से लेकर बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
इन खबरों पर भी रहेगी नजर...