अगले 48 घंटे भारी! 5 राज्यों में मूसलाधार बारिश, 60 की रफ्तार से तूफानी हवा का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में पांच राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाओं और कई इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है, जिससे उत्तर भारत में ठंड और बढ़ने के आसार हैं.

grok
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: जनवरी के आखिरी हफ्ते में देशभर का मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है. कहीं बारिश और बर्फबारी की आहट है तो कहीं शीतलहर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अलर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटे कई राज्यों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं और दक्षिण भारत में तेज बारिश का असर साफ दिखाई देगा.

पांच राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 27 और 28 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी, बिजली गिरने और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है.

उत्तर भारत में शीतलहर का असर

उत्तर भारत के कई जिलों में ठंड एक बार फिर लोगों को परेशान कर सकती है. प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और बिजनौर जैसे शहरों में सुबह के समय शीतलहर चलने की संभावना है. हरियाणा के गुरुग्राम और सोनीपत में भी ठंडी हवाएं चलेंगी. पंजाब के कई जिलों में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा मौसम को और सर्द बना देगी.

दिल्ली और यूपी का बदला मिजाज

दिल्ली में 25 जनवरी की सुबह तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. दिनभर 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश में 27 और 28 जनवरी को कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

बिहार और पूर्वी भारत की स्थिति

बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम बिगड़ सकता है. पटना समेत कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. पूर्णिया, किशनगंज और अररिया जैसे इलाकों में घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है. कुछ जिलों में सुबह के समय शीतलहर चलने की भी आशंका है. पटना में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 27 और 28 जनवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. रुद्रप्रयाग, चमोली, शिमला, मनाली और कुल्लू जैसे क्षेत्रों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. मनाली में तापमान शून्य से नीचे जाने का अनुमान है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान और मध्य प्रदेश में 25 जनवरी को मौसम अपेक्षाकृत सामान्य रहेगा. दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिल सकती है, हालांकि सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलेंगी. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों में तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का असर बना रह सकता है.