Aaj Ka Mausam: भीषण ठंड की गिरफ्त में उत्तर भारत, दिल्ली-यूपी में शीतलहर का कहर, आज पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया है. कई राज्यों में शीतलहर जारी है, जबकि पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
Weather Update: जनवरी की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत भीषण सर्दी की चपेट में है. घने से बहुत घने कोहरे, गिरते तापमान और शीतलहर ने रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और तेज हो सकती है. आड पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के संकेत हैं, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरा और गलन बनी रहेगी.
उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बेहद घना कोहरा छाया रहा. कुछ इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रहेगी. राजस्थान और उत्तराखंड में भी सुबह और रात के समय ठंड का असर तेज होगा.
पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के संकेत
मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाला पड़ने की आशंका भी जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ों में मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं.
दिल्ली का मौसम: धुंध के बीच ठंडी सुबह
दिल्ली में आज मौसम सामान्यतः साफ रहने की संभावना है, लेकिन सुबह के समय हल्की से मध्यम धुंध देखी जा सकती है. न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री और अधिकतम 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह हवाएं धीमी रहेंगी, जबकि दोपहर में उत्तर-पश्चिमी हवाओं की गति कुछ बढ़ सकती है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में बढ़ेगी गलन
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 72 घंटों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है. बिहार में भी ठंडी हवाओं के कारण गलन बढ़ी है. पटना समेत कई जिलों में ठंड का यह दौर 8 जनवरी तक जारी रह सकता है.
राजस्थान और तापमान का पूर्वानुमान
राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. सीकर के फतेहपुर में पारा 1.1 डिग्री तक गिर गया. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले कुछ दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2 से 3 डिग्री की गिरावट संभव है.
और पढ़ें
- सोमवार से उत्तर भारत में शीत लहर का दौर शुरू, IMD ने 5 जनवरी के लिए जारी की घने कोहरे की चेतावनी
- 'समझौते का पालन नहीं किया...', भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने अजित पवार को दे डाली नसीहत
- पहली बार विश्व पुस्तक मेले में मिलेगी फ्री एंट्री, PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन; इस देश को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' का दर्जा