menu-icon
India Daily

देश में कहीं शीतलहर का कहर तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपके शहर में कैसी होगी मौसम की स्थिति

देशभर में मौसम का बड़ा बदलाव शुरू हो गया है. उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट है, जबकि हिमाचल और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की संभावना है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
देश में कहीं शीतलहर का कहर तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपके शहर में कैसी होगी मौसम की स्थिति
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज अगले कुछ घंटों में तेजी से बदलने वाला है. आईएमडी के मुताबिक अगले 8 घंटे में कई राज्यों में तेज हवाएं, गरज चमक और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और कोहरे के बीच शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसके कारण ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इस सिस्टम का असर मैदानी राज्यों पर भी पड़ेगा. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में शीतलहर चलने के कारण तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है.

अगले 24 घंटे में कैसी होगी मौसम की स्थिति?

अगले 24 घंटे में इन राज्यों में कोहरे की घनी परत छाने की भी संभावना है. दक्षिण भारत में दितवाह चक्रवात और समुद्री तूफान के बाद तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. पिछले कुछ दिनों से तेज हवाओं और बारिश से जनजीवन प्रभावित है. मौसम विभाग ने बताया कि चेन्नई, तिरुवल्लूर और आसपास के कई इलाकों में अगले 24 घंटे तक मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है.

दिल्ली एनसीआर में कैसी है मौसम की स्थिति?

हालांकि चक्रवात की तीव्रता कम होने लगी है, लेकिन कई जिलों में बिजली गिरने और गरज के साथ बरसात होने की संभावना बनी रहेगी. दिल्ली एनसीआर में भी ठंड तेजी से बढ़ रही है. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है, जो इस सीजन का सबसे कम है. अगले दो दिनों में हल्का कोहरा देखने को मिलेगा और दिन में सर्द हवाएं चलेंगी. सीपीसीबी ने बताया कि एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में रहने की संभावना है.

आने वाले दिनों में कैसा होगा मौसम?

पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर का असर बढ़ गया है. चंडीगढ़, लुधियाना, करनाल और अम्बाला जैसे शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. सुबह और रात में घना कोहरा देखने को मिलेगा. राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी है. फतेहपुर में तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जबकि कई जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. 

पहाड़ी क्षेत्रों में कैसी है स्थिति?

जम्मू कश्मीर, लेह, गुलमर्ग और श्रीनगर में बर्फबारी की शुरुआत हो सकती है. जहां पहले से ही कई जगहों पर तापमान माइनस में है. हिमाचल और उत्तराखंड में भी अगले 48 घंटों में बर्फबारी का अलर्ट जारी है. पहाड़ी जिलों में मौसम बदलने के साथ तापमान और नीचे गिरेगा.